UP Lekhpal Video Viral: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर तहसील क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां राजस्व निरीक्षक और लेखपाल पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने और पैसे ऐंठने की साज़िश रचने का इल्जाम लगा है. पीड़िता साजिदा खातून ने आरोप लगाया है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने न सिर्फ़ उन्हें धमकाया, बल्कि ₹5000 की रिश्वत भी वसूली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह घटना फतेहपुर तहसील क्षेत्र के हटा काज़ी गांव की हैं, जहां साजिदा खातून अपने पुश्तैनी मकान में रहती थीं. लेखपाल कुलदीप वर्मा और राजस्व निरीक्षक ने कथित तौर पर उनके गाटा संख्या पर बने मकान को लेकर धारा 115C के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया.
बुलडोज़र चलाने की धमकी देकर मांगी रिश्वत
पीड़िता के मुताबिक, लेखपाल कुलदीप वर्मा ने उनसे संपर्क किया और कहा कि अगर उन्होंने "समस्या" का समाधान नहीं किया, तो उनके घर पर बुलडोज़र चला दिया जाएगा. साजिदा खातून ने जब उनसे बात की, तो धमकी के डर से लेखपाल ने 5000 रुपया की मांग की और कहा कि इस पैसे से मामला "दबा" दिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल
लेखपाल द्वारा रिश्वत लेते हुए यह हरकत कैमरे में कैद हो गई. एक स्थानीय व्यक्ति ने लेखपाल द्वारा रिश्वत लेते हुए मोबाइल पर वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि लेखपाल पीड़ित से पैसे लेता है और कुछ दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर भी करता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.