Aligarh News Today: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस में तैनात एक दरोगा पर अपनी बीवी को तीन तलाक देकर घर से निकालने का गंभीर आरोप लगा है. इस घटना के बाद आरोपी दारोगा की बीवी ने सीनियर अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है. पूरा मामला पुलिस डिपार्टमेंट और इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक, जीआरपी में तैनात सलीम खान नाम के दरोगा ने अपनी बीवी को बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं उसने अपनी बीवी को कथित तौर पर तीन तलाक भी दे दिया है. पीड़ित दारोगा की बीवी ने ने इंसाफ के लिए अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से गुहार लगाई. महिला का आरोप है कि कई बार उसे परामर्श केंद्र बुलाया गया, लेकिन दरोगा सलीम खान एक भी बार पेश नहीं हुआ.
दारोगा की बीवी ने लगाई इंसाफ की गुहार
बार-बार बुलावे के बावजूद दरोगा के न आने पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एफआईआर अलीगढ़ के सिविल लाइन थाने में दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी सलीम खान मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है और फिलहाल जीआरपी थाने में दरोगा के पद पर तैनात है. यह मामला सामने आने के बाद एक बार फिर तीन तलाक को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
दरअसल, इससे पहले अलीगढ़ में जीआरपी गाजियाबाद में तैनात दरोगा सलीम खान पर उनकी बीवी रिहाना ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. सिविल लाइन थाने में सलीम समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर दारोगा की बीवी ने इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दरोगा सलीम से पूछताछ की जा सकती है. तीन तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दे में पुलिसकर्मी का नाम सामने आना गंभीर चिंता का विषय बन गया है.
मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता रिहाना का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष ने 10 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी. उनके परिवार ने दो लाख रुपये दिए, लेकिन ससुराल वालों की मांग यहीं नहीं रुकी. दहेज का विरोध करने पर रिहाना को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.
आरोप है कि इसके बाद दरोगा सलीम ने रिहाना को तीन तलाक देकर तीन बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया. रिहाना के पिता का कहना है कि सलीम पर बरेली में भी एक लड़की को भगाने का केस दर्ज है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सलीम अपने पद और वर्दी का गलत इस्तेमाल करते हुए उन्हें धमका रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.