Maharajganj Madrasa News: उत्तर प्रदेश में नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में मस्जिद, मदरसे, मजार और ईदगाहों पर कार्रवाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरी खीरी और पीलीभीत में अब तक 300 से ज्यादा इस्लामिक धार्मिक स्थानों और मदरसों पर कार्रवाई हो चुकी है.
महाराजगंज में शुक्रवार (30 मई) को भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित एक और मदरसे पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. तहसील प्रशासन ने बगैर वैध दस्तावेज के चल रहे एक मदरसे को सील कर दिया. इस मदरसे की दूरी बॉर्डर से महज पांच किलोमीटर है. प्रशासन ने जांच के बाद मदरसे से जुड़े वैध कागज पेश करने को कहा था, लेकिन निश्चित समय सीमा के अंदर मदरसा इंतजामिया जरुरी दस्तावेज नहीं पेश कर सका.
जिला महाराजगंज में मदरसा कादरिया अशरफुल उलूम, सोनौली नगर पंचायत स्थित जारा में है, जो पिछले 20 सालों से चल रहा था. मदरसा कादरिया अशरफुल उलूम को नौतनवा तहसील प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मदरसा स्थापना से अब तक बगैर वैध दस्तावेजों के ही संचालित हो रहा था.
जारा के रहने वाले पूर्व प्रधान इरशाद खान ने बताया कि जिस जमीन पर मदरसा बना है, उसके संबंध में हल्का लेखपाल ने वैध दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए थे. हालांकि, मदरसा इंतजामिया कोई भी वैद्य दस्तावेज पेश करने में नाकाम रहा, इसके बाद आज प्रशासन ने मदरसे को सील कर दिया. अधिकारियों ने एक बार फिर निश्चित समयावधि जरुरी दस्तावेज पेश करने को कहा है.
बॉर्डर पर 300 से ज्यादा धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई
बता दें, योगी सरकार के निर्देश पर भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में मौजूद अवैध मस्जिद, मदरसे, मजार और ईदगाहों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इस आदेश के बाद अकेले महाराजगंज में 29 मदरसे, 5 मजार और ईदगाह को सरकारी जमीन पर होने या मानकों को पूरा न कर पाने की वजह से बुलडोजर से ढहा दिया गया.
मीडिय में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में नेपाल बॉर्डर से सटे महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरी खीरी और पीलीभीत जिले हैं. इन जिलों में हालिया दिनों तक महाराजगंज में दो, श्रावस्ती और बहराइच में एक इस्लामिक धार्मिक स्थानों पर डिमोलिशन की कार्रवाई की गई है. जबकि इन सभी जिलों में लगभग 250 से ज्यादा मदरसे, 30 मस्जिदें, 25 मजार और 6 ईदगाहों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है.