trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02859991
Home >>Muslim News

Kaushambi News: बाइक से सस्ती है बीवी और बेटी; कानून का डर नहीं, दे दिया तीन तलाक

UP Dowry Harassment Case: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक मुस्लिम महिला को दहेज में बाइक न देने पर प्रताड़ित किया गया और आखिरकार तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.   

Advertisement
पीड़िता मुस्लिम महिला शमीना बेगम
पीड़िता मुस्लिम महिला शमीना बेगम
Raihan Shahid|Updated: Jul 29, 2025, 07:22 PM IST
Share

Kaushambi News Today: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दहेज की डिमांड न पूरी कर पाने की वजह से एक मुस्लिम महिला को प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. जहां एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं कर पाई. शादी के करीब 10 साल बाद जब महिला ने एक बेटी को जन्म दिया, तो ससुराल वालों का रवैया और ज्यादा बेरहम हो गया. आखिरकार, जुबान से तीन बार "तलाक" कहकर रिश्ता तोड़ दिया गया.

यह मामला कौशांबी जिले के पइंसा थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है, यहां रहने वाली शमीना बेगम की शादी 7 अक्टूबर 2015 को फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के हरचंद्रपुर गांव निवासी हैदर अली से हुई थी. शादी के शुरुआती सालों में सब कुछ ठीक चला, लेकिन कुछ ही समय बाद ससुराल वालों ने दहेज में पल्सर बाइक की मांग शुरू कर दी.

'बेटी की पैदाइश के बाद बदला रवैया'

शमीना ने एक बेटी को जन्म दिया, मगर बेटी के जन्म के बाद ससुराल वालों की नाराजगी और प्रताड़ना और बढ़ गई. शमीना का आरोप है कि उसके पति हैदर अली, सास और ससुर उस पर लगातार मानसिक और शारीरिक दबाव बनाने लगे. पंचायत के जरिए समझौता भी हुआ, जिसमें तय हुआ कि एक लाख रुपये की राशि दो किश्तों में दी जाएगी. दो किश्तों में 50-50 हजार रुपये भी दिए गए, लेकिन फिर भी लालच खत्म नहीं हुआ.

बीते 12 अप्रैल 2025 को शमीना को बुरी तरह पीटकर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया गया. इसके बाद पति ने जुबानी से तीन बार 'तलाक' कहकर रिश्ता खत्म कर दिया. पीड़िता ने जब थाने में शिकायत की, तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. शमीना बेगम ने अपने बयान में कहा, "मैंने इस रिश्ते को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन आखिर में मुझे मेरी बेटी के साथ अकेला छोड़ दिया गया."

पुलिस जांच में जुटी

इस मामले को लेकर कौशांबी के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

Read More
{}{}