trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02589955
Home >>Muslim News

मथुरा, काशी और संभल मांगने से भड़क गए उत्तर प्रदेश के मुसलमान; इन्द्रेश को दिया करारा जवाब

UP News:  4 जनवरी को लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन में आयोजित प्रोग्राम में RSS के डॉक्टर इंद्रेश कुमार ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा था कि मुसलमानों को हदीस की रौशनी में बड़े फैसले करने होंगे. उन्होंने अपील करते हुए मथुरा, काशी और संभल  ने मामले में बातचीत करने की वकालत की थी.   

Advertisement
मथुरा, काशी और संभल मांगने से भड़क गए उत्तर प्रदेश के मुसलमान; इन्द्रेश को दिया करारा जवाब
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 06, 2025, 03:13 PM IST
Share

UP News: राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नेता व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने मुसलमानों से विवादित मथुरा, काशी और संभल मस्जिद को सौंपने की अपील की थी. RSS नेता के इस बयान पर यूपी के मुलामनों में काफी गुस्सा है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इंद्रेश कुमार के इस बयान को विवादित करार देते हुए कहा कि इस तरह के बेबुनियाद मुद्दों पर बयानबाजी नहीं होनी चाहिए. 

वहीं, RSS नेता के इस बयान पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कौसर हयात खान भड़क गए हैं और उन्होंने  "देश के बहुसंख्यक को बड़ा आतंकवादी" बताया है. IUML नेता कौसर हयात ने कहा कि पहले बाबरी थी, फिर काशी मथुरा जुड़े और अब वो लोग अपने बहुसंख्यक आतंकवाद के जरिये संभल का नाम जोड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी अक्सरियत है और उनके पास सत्ता है, उसके जरिये वो आतंकवाद फैलाना चाहते हैं और मुसलमानों को डराकर धमका कर उनकी संस्कृति और मजहब खत्म करना चाहते हैं. हालांकि, इस बयान फौरन बाद IUML नेता ने सफाई देते हुए कहा कि क्या सिर्फ इनके ही साथ हिन्दू है और पार्टियों के साथ भी हिन्दू है.

RSS नेता के बयान पर क्या बोले यूपी के मुसलमान?
यूपी के आजमगढ़ के नज़म सैयद ने  RSS नेता इन्द्रेश को नसीहत देते हुए कहा कि किसी को भी तरह का बयान नहीं देना चाहिए, जिससे समाज में मतभेद पैदा हो. वहीं मुरादाबाद में IUML के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कौसर हयात खान ने विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "ऐसा नहीं है कि बहुसंख्यक आतंकवादी नहीं है, लेकिन हिन्दू समाज में बहुत अच्छे और न्याय प्रिय लोग भी हैं." उन्होंने बिल्कुल गलत बयान दिया है.

वहीं, इस मामले पर उलेमा काउंसिल के तलहा रशादी ने कहा कि इन्द्रेश कौन होते हैं? मुसलमान को राय देने वाले, जबकि RSS प्रमुख ने इन मुद्दों को नहीं उठाने की बात कही थी. यह बयान मुल्क में नफरत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, यह मुल्क की एकता व अखंडता और सद्भावना को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

इन्द्रेश कुमार का बयान
दरअसल, 4 जनवरी को लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन में आयोजित प्रोग्राम में मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक डॉक्टर इंद्रेश कुमार ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा था कि मुसलमानों को हदीस की रौशनी में बड़े फैसले करने होंगे. उन्होंने अपील करते हुए मथुरा, काशी और संभल  ने मामले में बातचीत करने की वकालत की थी. 

"मुस्लिम समाज को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए" 
उन्होंने इस दौरान कहा था कि अदालतें सर्वोपरि हैं, लेकिन विवादित धर्मस्थलों का हल संवाद के जरिये से निकाला जाना चाहिए.उन्होंने कहा था कि अब वो वक्त आ गया है कि मुस्लिम समाज को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और बातचीत से काशी, मथुरा और सम्भल जैसे मामलों पर विवाद खत्म करे.

Read More
{}{}