UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया, यौन शोषण हुआ, ब्लैकमेलिंग, धमकी और अपमान किया गया. यह घटना 27 जून (शुक्रवार) को सामने आई, जिसकी जानकारी एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने दी है.
सियासत की एक रिपोर्ट के मुताबितक एक 35 साल की मुस्लिम महिला ने नितीश चौबे, जो भदोही के जयारामपुर (औराई थाना क्षेत्र) का रहने वाला है, उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर महिला थाना भदोही में केस दर्ज किया गया है.
इस मामले में पुलिस ने धारा 74 (महिला की इज्जत भंग करने के इरादे से हमला या ताकत का इस्तेमाल), धारा 75(1) (यौन उत्पीड़न), धारा 78 (पीछा करना), धारा 61(2) (आपराधिक साजिश में शामिल होना), धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), धारा 352 (जानबूझकर अपमान करना ताकि शांति भंग हो), धारा 356(2) (मानहानि)
भदोही के एसपी अभिमन्यु मंगलिक ने बताया कि महिला मुंबई की रहने वाली है, लेकिन उसकी शादी भदोही के मधोसिंह गांव में हुई है. उसका अपने पति से विवाद चल रहा है, और वह इसी मामले में भदोही आई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का आरोप है कि नितीश चौबे ने उसकी मदद का झांसा देकर उसका बुर्का जबरन हटाया, उसे कई धार्मिक स्थलों पर ले जाकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया, 26 अगस्त 2024 से 27 अप्रैल 2025 के बीच उसका यौन शोषण किया, उससे जबरन 15 लाख रुपये वसूले और उसके केस के विरोधी पक्ष से मिलकर साजिश रची.