trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02845119
Home >>Muslim News

UP News: हिंदू संगठन का हंगामा, KFC और Nazir को कराया बंद

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंदू संगठनों ने भारी हंगामा किया है. एक दल के कुछ लोगों  ने केएफसी और नजीर में घुसकर उसे बंद करने की बात की है. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
UP News: हिंदू संगठन का हंगामा, KFC और Nazir को कराया बंद
Sami Siddiqui |Updated: Jul 18, 2025, 12:31 PM IST
Share

UP News: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के वसुंधरा इलाके में हिंदू रक्षा दल के मेंबर्स ने KFC और नज़ीर जैसे फेमस नॉनवेज रेस्टोरेंट्स के बाहर प्रदर्शन किया. यह विरोध सावन महीने में मांस बेचे जाने के खिलाफ किया गया. प्रदर्शनकारियों ने मांग थी कि कांवड़ यात्रा के रास्तों के आसपास पूरी तरह से नॉनवेज खाने पर रोक लगाई जाए.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवा 'जय श्री राम' के नारे लगाते और भगवा झंडे लहराते दिख रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सावन के पवित्र महीने में कई कांवड़ यात्री उपवास रखते हैं, पूजा-पाठ करते हैं और पूरी तरह शाकाहारी रहते हैं, ऐसे में मांस की बिक्री और खुशबू उनकी आस्था को ठेस पहुंचाती है.

 

वीडियो में कुछ लोग झंडा लेकर एक रेस्टोरेंट में घुसते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक युवा कहता है कि सावन का महीना चल रहा है, और ऐसे में आस्था का ख्याल रखा जाना चाहिए.

प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और मांग की कि सावन के महीने में कांवड़ यात्रा मार्ग के 100 से 200 मीटर के दायरे में सभी नॉनवेज रेस्टोरेंट्स पर प्रतिबंध लगाया जाए. संगठन के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा, "जब लाखों लोग भक्ति में डूबे होते हैं, तो उनकी आस्था का सम्मान करना जरूरी है और ऐसे काम नहीं होने चाहिए जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएं."

हालांकि इस मामले को लेकर केएफसी, नजीर और दूसरे रेस्टोरेंट समेत किसी का आधिकारिक बयान नहीं आया है. कांवड़ियों के लिए यूपी सरकार ने खास इंतेजामात किए हैं. हालांकि, हुड़दंग और एक्सीडेंट्स के मामले सामने आ चुके हैं. प्रशासन ने मीट की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है.

Read More
{}{}