trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02705153
Home >>Muslim News

UP News: आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, वसूले जाएंगे 550 करोड़

UP News: उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आज़म खान के जौहर ट्रस्ट से 550 करोड़ रुपये वसूले जाएंगे. बता दें, आजम खान फिलहाल जेल में बंद है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें

Advertisement
UP News: आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, वसूले जाएंगे 550 करोड़
Sami Siddiqui |Updated: Apr 04, 2025, 09:29 AM IST
Share

UP News: उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आज़म खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वह फिलहाल जेल में हैं और अब आयकर विभाग 550 करोड़ रुपये की वसूली करने वाला है. मामला जौहर ट्रस्ट से जुड़ा है, जिससे यह वसूली होनी है. आरोप है कि रामपुर में बनी इस यूनिवर्सिटी में बेनामी रकम इनवेस्ट की गई है, जिसको लेकर इनकम टैक्स यह वसूली करने वाला है. 

आज़म खान की बढ़ी मुश्किलें

रिपोर्ट के मुताबिक डिपार्टमेंट को यूनिवर्सिटी में 350 करोड़ रुपये के स्रोत का पता नहीं लग पाया है. ऐसे में इस पर ये जुर्मान टैक्स के साथ वसूला जाएगा. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने आजम खान और उनके करीबियों के ठिकानों पर डेढ़ साल पहले छापेमारी की थी, जिसमें बड़ी गड़बड़ी के सुराग मिले थे.

ट्रस्ट नहीं दे सका हिसाब

आयकर विभाग में केंद्रीय लोग निर्माण विभाग सीपीडब्ल्यूडी से यूनिवर्सिटी बनने में खर्च हुई रकम का रिव्यू करने के लिए कहा था. जिसे बनने के लिए 450 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन आयकर विभाग नें 100 करोड़ रुपये की रकम को वैध माना. बाकि रकम का हिसाब ट्रस्ट नहीं बता सका. जिसके बाद उनसे टैक्स के साथ जुर्माना कबूला जाएगा. आजम खान को जेल में काफी वक्त हो गया है. वह साल 2023 में जेल में गए थे, उन्हें फिलहाल हरदोई की जेल में रखा गया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने दलितों की संपत्ति को जबरन हड़पने की कोशिश की.

आजम खान को जेल में रहते हुए लंबा समय हो गया है. वो अक्टूबर 2023 से जेल में बंद हैं, फिलहाल वो हरदोई की जेल में बंद हैं. आजम खां पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने दलितों की संपत्ति को जबरन हड़प लिया है. जब जौहर यूनिवर्सिटी की नींव रखी गई थी, तब मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.

Read More
{}{}