trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02733810
Home >>Muslim News

UP News: मदरसा और मस्जिद ध्वस्त; 10 मदरसों पर ताला; मंत्री आज़ाद अंसारी ने कार्रवाई को बताया सही

Madarsha and Masjid demolished in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के दो अलग- अलग जिलों में जहाँ एक मस्जिद और मदरसा को तोड़े जाने की खबर हैं, वहीँ एक जिले में 10 मदरसों को प्रशासन ने सील कर दिया है. इलज़ाम है कि ये मदरसे और मस्जिद सरकारी जमीन में बने हुए थे जबकि जिन मदरसों को सील किया गया है, वो मानकों का पालन नहीं कर रहे थे. 

Advertisement
UP News: मदरसा और मस्जिद ध्वस्त; 10 मदरसों पर ताला; मंत्री आज़ाद अंसारी ने कार्रवाई को बताया सही
Dr. Hussain Tabish|Updated: Apr 28, 2025, 02:43 PM IST
Share

Madarsha and Masjid demolished in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में मदरसों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत सोमवार को जहाँ श्रावस्ती जिले में कथित तौर पर गैर कानूनी तरीके से चलाए जा रहे 10  मदरसों को प्रशासन ने सील कर दिया वहीँ, लखीमपुर खीरी जिले में एक मदरसा और उसके साथ लगी मस्जिद को बुलडोजर से ढहा दिया गया.

बताया जा रहा है कि श्रावस्ती जिले में पिछले दो दिनों में अवैध रूप से संचालित 10 अवैध मदरसों को डीएम के निर्देश पर सील कर दिया गया है. संयुक्त टीम द्वारा सील किये गए मदरसों में कुछ मदरसे कई सालों से संचालित थे. फिलहाल मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा. 

उधर, लखीमपुर खीरी जिले में मदरसा और मस्जिद को बुलडोजर से ढहा दिया गया. ये मदरसा और मस्जिद नेपाल बार्डर के कृष्णानगर गांव में थी. इल्ज़ाम है कि मदरसा और मस्जिद दोनों सरकारी ज़मीन पर गैर- कानूनी तरीके से बनाई गई थी. इससे पहले भी यहाँ 2023 में अवैध रूप से बनी मस्जिद और मदरसा को प्रशासन ने गिरा दिया था, लेकिन लोगों ने उसी जगह पर दुबारा मस्जिद और मदरसे का निर्माण कर दिया था. सोमवार को जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदी में इस कथित अवैध निर्माण को तोड़ दिया. हालांकि, इस मामले में प्रशासन के इस एक्शन का कोई विरोध किया गया हो ऐसी कोई खबर नहीं है. 

जो मदरसे ठीक हैं उन्हें डरने की जरूरत नही: मंत्री 
मदरसों पर हो रही इन कार्रवाई के बीच उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि जो मदरसे अवैध हैं, उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो मदरसे ठीक हैं उन्हें डरने की जरूरत नही है. राजभर ने कहा कि अवैध मदरसे सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें अवैध मदरसों में गैर- कानूनी गतिविधियां होने के प्रमाण मिले हैं. 

उत्तर प्रदेश सरकार में ही मंत्री दानिश आज़ाद ने कहा है कि हम लगातार उन मदरसों के खिलाफ कारवाई कर रहे हैं, जिनके खिलाफ शिकायतें आ रही हैं. जहां पर मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. 

 मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

Read More
{}{}