Shikarpur Iftar Party: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शिकारपुर प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल में इफ्तार पार्टी करने की इज़ाज़त देने के लिए मुअत्तल कर दिए गया है. साथ ही इफ्तार पार्टी का आयोजन करने वाले आयोजक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
सोशल मीडिया पर स्कूल के अंदर इफ्तार पार्टी करते हुए एक विडियो वायरल होने के बाद यह मामला अचानक सुर्ख़ियों में आ गया था. हंगामा और विरोध होने के बाद इसके जांच के आदेश दिए गए थे. जांच में सामने आया कि रोजा इफ्तारी का वायरल वीडियो बुलंदशहर के शिकारपुर इलाके के प्राथमिक स्कूल का है. गुजिश्ता17 मार्च की शाम को रोजा इफ्तार के लिए प्राथमिक स्कूल में कसीर तादाद में मुस्लिम समाज के लोग जमा हुए थे. इसके लिए प्राथमिक स्कूल की प्रिंसिपल इरफाना नकवी ने स्कूल में रोजा इफ्तारी की परमिशन दी थी. इसके पहले उन्होंने शिक्षा विभाग के किसी आला अफसर से परमिशन नहीं लिया और स्कूल की चाभी इस काम के लिए इफ्तार पार्टी के आयोजकों को सौंप दी थी.
शिकारपुर क्षेत्र के एबीएसए अमन गुप्ता ने बताया कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका इरफाना नकवी को स्कूल में रोजा इफ्तारी पार्टी की परमिशन देने की वजह से निलंबित कर दिए गया है, और आयोजकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें, यह मामला इसलिए विवादों में है क्योंकि सरकारी स्कूलों और ऑफिसेस में बिना इजाजत के किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जा सकता है. आरोप लग रहे हैं कि इफ्तार पार्टी के लिए पहले इजाजत नहीं ली गई थी. विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है.
वीडियो में कुछ लोग स्कूल के अंदर बैठे दिख रहे हैं और बैकग्राउंड में म्यूजिक लगा हुआ है. लोग जमीन पर बैठे हुए रोजा इफ्तार कर रहे हैं. तीन-चार रो में लोग बैठे हुए हैं और इफ्तारी खा रहे हैं और एक शख्स पूरी जगह का वीडियो बना रहा है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. यह घटना उनके संज्ञान में आ गई है. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. विभाग पता लगा रहा है कि स्कूल में आयोजन किसकी इजाजत पर किया गया था और आयोजन करने वालों में कौन-कौन शामिल है.
A video shows an Iftar party at a government school in Shikarpur, Bulandshahr, where private events require approval. pic.twitter.com/1U9bAgXuYU
— Angry Saffron (@AngrySaffron) March 20, 2025
रमज़ान का महीना जारी है इस महीने में मुसलमान रोजे रखते हैं. इफ्तार उस वक्त को कहा जाता है जब खाना खा कर रोजा तोड़ा जाता है. सुबह सूरज उगने से पहले खाना खा कर रोजा रखा जाता है, जिसे सेहरी कहते हैं और शाम में इफ्तार में इसे तोड़ा जाता है.