Uttar Pradesh News Today: वक्फ अमेंडमेंट एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने हालिया दिनों 17 मार्च को अंतरिम रोक लगा दी है. उत्तर प्रदेश में भी वक्फ कानून को लेकर विरोध का सिलसिला जारी है. इस तरह के विरोध पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी है.
इसी क्रम बागपत की सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने वक्फ कानून का विरोध करने वाले मुस्लिम समाज के 56 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने 21 नामजद और 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189 और 292 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
बता दें, शुक्रवार (18 अप्रैल) को बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में जुम्मे की नमाज के बाद लोगों ने मस्जिद से निकलकर वक्फ कानून का विरोध किया था. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्ती, होर्डिंग और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए सरकार से वक्फ कानून वापस लेने की मांग की थी. जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बिना इजाजत जुलूस निकालने, सामूहिक रूप से इकट्ठा होने, उपद्रव की आशंका होने की धाराओं में कार्यवाही की है.
इससे पहले 5 अप्रैल को भी यूपी के मुजफ्फरनगर में वक्फ अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ काली पट्टी पहनकर प्रदर्शन करने वाले 24 लोगों के खिलाफ पुलिस ने नोटिस जारी किया था. इतना ही नहीं विरोध करने वालों को दो- दो लाख रुपये का मुचलका भरने को कहा गया. पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को बीते 16 अप्रैल को कोर्ट में पेश होकर दो- दो लाख रुपये बांड भरने को कहा था.
वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस मुजफ्फरनगर, लखनऊ और सीतापुर में नोटिस जारी कर चुकी है. हालिया दिनों पुलिस ने प्रदर्शन पर नकेल कसने के लिए मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं और इमामों के खिलाफ नोटिस जारी कर एक लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक बांड भरने के निर्देश दिए थे. मुजफ्फरनगर में ही पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126 और 130 के तहत नोटिस जारी किया था.
वक्फ कानून के खिलाफ बीते 12 अप्रैल को कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया जामा मस्जिद में प्रदर्शन करने वाले युवाओं के खिलाफ भी पुलिस ने माहौल खराब करने की साजिश का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की थी. इस मौके पर जुमे की नमाज के बाद युवकों ने हाथ में रिजेक्ट वक्फ बिल का पोस्टर लेकर नारेबाजी की थी. प्रदर्शन के दौरान एक युवक खुद पर केरोसिन डालने लगा था, जिसकी वजह से अधिकारियों के में अफरा तफरी मच गई. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पकड़ लिया. इस मामले में पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
Hardoi: शादी में फरमाइशी गाना न बजाने पर बवाल, मुस्लिम समुदाय के घर में घुसकर तोड़फोड