trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02712693
Home >>Muslim News

Azamgarh News: धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Azamgarh Viral Video: आजमगढ़ पुलिस ने एक वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए रिजवान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो से क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था. पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.   

Advertisement
धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Raihan Shahid|Updated: Apr 10, 2025, 06:50 PM IST
Share

Azamgarh News Today: आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के राजापुर सिकरौर गांव की एक वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा से क्षेत्र में तनाव फैल गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी रिजवान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और 352 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और मामले की जांच जारी है.

बताया जा रहा है कि इस वीडियो सरायमीर थाना क्षेत्र के राजापुर सिकरौर गांव के रहने वाले रिजवान के जरिये अपलोड किया गया है. आरोपी का भाई गुफरान कोटेदार है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में धर्म विशेष के खिलाफ कथित आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है. इसमें आरोपी के जरिये अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव में फैल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी को रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके संबंधित थाने में बीएनएस की धारा 299, 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है. फिलहाल किसी भी आपात स्थिति से निपटने और मौके पर शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.  

इस वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल से अबू उमर आजमी के जरिये  @azmi_bRand पर पोस्ट किया गया. वीडियो में रिजवान नाम के व्यक्ति को धार्मिक प्रतीकों और मान्यताओं के पर कथित तौर पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए सुना जा सकता है. बताया जा रहा है कि इससे समुदाव विशेष की भावनाएं आहत हुई हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. 
  
सोशल मीडिया पर आरोपी के जरिये आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है. आरोपी ने वीडियो में कहा, "यह बाप है दोनों भाई जो हैदराबाद के बन्धु हैं."  आरोपी ने आगे कहा, "...जब तुम मर जाओगे तो तुमको ले जाएंगे और गंगा में फेंक देंगे. जाओ अब तुम सब टीका उसी से लगा लिया है. बचा क्या है, बस मरने का इंतजार है." इस घटना वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है.  

वीडियो पर पुलिस का एक्शन

इस संबंध में बताया गया कि सरायमीर थाने के उपनिरीक्षक टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें सोशल मीडिया के जरिये से इस वीडियो की जानकारी मिली. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि यह वीडियो ग्राम राजापुर सिकरौर निवासी रिजवान के जरिये बनाकर अपलोड की गई है. 

एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना सरायमीर क्षेत्र से सोशल मीडिया पर अबू उमर आजमी नाम के सोशल मीडिया हैंडल से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने वाली वीडियो संज्ञान में आई है. जिसमें धर्म विशेष के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है और जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा, उसी आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}