trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02780730
Home >>Indian Muslim

नीदरलैंड से आए मुस्लिम जोडे़ पर पुलिस का एक्शन, कई घंटो चली पूछताछ

Uttar Pardesh News: नीदरलैंड से आए एक विदेशी मुस्लिम जोडे़ को सुरक्षा एजेंसी ने ठूठीबारी क्षेत्र के चटिया गांव से 28 मई को हिरासत में लिया, जिसके बाद उनसे कई घंटे पूछताछ की गई. सुरक्षा एजेंसी की कार्रवाई के दौरान सभी कागजात सही पाए जाने के बाद विदेशी जोड़े को छोड़ दिया गया है. 

Advertisement
नीदरलैंड से आए मुस्लिम जोडे़ पर पुलिस का एक्शन, कई घंटो चली पूछताछ
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 31, 2025, 01:48 PM IST
Share

Uttar Pardesh News: नीदरलैंड से हिन्दुस्तान आए एक विदेशी मुस्लिम जोडे़ को सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार यानी कि 28 मई को हिरासत में लिया, जिसके बाद उनसे कई घंटों की पूछताछ की गई थी. पुलिस की कार्रवाई के दौरान मुस्लिम जोड़े के कागजात कानूनी पाए गए, जिसके बाद उनको रिहा कर दिया गया.

नीदरलैंड से आए दो लोगों को सुरक्षा एजेंसियों ने ठूठीबारी क्षेत्र के चटिया गांव से बुधवार को करीब नौ बजे हिरासत में लिया, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए ठूठीबारी के पुलिस स्टेशन लेकर गए थे. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में पता चला है कि नीदरलैंड से आए शुक्रीम मोहम्मद और रसीद मिया-बीबी हैं. पुलिस ने इन विदेशी जोड़े से कई घंटे पूछताछ की हैं. 

कागजाकत की जांच
पुलिस कार्रवाई के दौरान विदेशी मुस्लिम जोडे़ के वीजा और पासपोर्ट की सख्ती से जांच पड़ताल की गई. कई घंटे चली कार्रावाई में कागजात वैध पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि शुक्रीम मोहम्मद अपनी अलहिया के साथ छत्तन गांव अपने पुराने दोस्त से मिलने आए थे.       

2024 में भी आए गांव 
सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में पता चला है कि चटियां गांव के निवासी सज्जाद साल 2022 में पैसा कमाने के लिए सऊदी अरब गए थें. इस दौरान उनकी मुलाकात शुक्रीम मोहम्मद और उनकी अहलिया से एक होटल में हुई थी, जहां सज्जाद ने उन्हें अपने गांव आने के लिए इनविटेशन दिया था. इससे पहले 2024 में भी यह लोग चटियां गांव आए और कुछ दिन रहकर वापस लौट गए थे. इसके बाद वह अब 2025 में 27 मई को सज्जाद से फिर से मिलने गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. 

वीजा और पासपोर्ट कानूनी तौर से सही 
शुक्रीम मोहम्मद को एयरपोर्ट से रिसीव करने उनके परिवार से मोहम्मद सफी गए, जो उन्हें गोरखपुर से चटियां गांव लेकर आए थे. जब सुरक्षा एजेंसी को इस बात की खबर मिली तो वह इन लोगों से पूछताछ के लिए मौके पर पहुंच गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रीम को मधुमेह है. सुरक्षा एजेंसी ने विदेशी जोड़े के हर एक्टिविटी पर नजर रखा हैं. इस संबंध में ठूठीबारी के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रवण ओझा ने बताया कि नीदरलैंड से आए इस मुस्लिम जोड़े की जांच के दौरान पासपोर्ट और वीजा कानूनी तौर से सही पाए गए है, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.

Read More
{}{}