Farrukhabad News Today: उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को लगातार उनकी धार्मिक पहचान की वजह से प्रताड़ित किया जा रहा है. इसमें कई जगह प्रशासन भी मुसलमानों को प्रताड़ित करने वाले आरोपियों के साथ खड़ा होता है. इसी तरह का एक मामला फर्रुखाबाद जिले के जहानपुर से सामने आया है. जहां 12 जुलाई को हिंदूवादी संगठनों ने एक मौलाना को निकाह पढ़ाने पर गाली गलौज और मारपीट की.
दरअसल, हिंदू लड़की ने अपना धर्म बदलकर मुस्लिम नौजवान से शादी कर ली. बताया जा रहा है कि पीड़ित मौलाना ने हिंदू लड़की और मुस्लिम नौजवान की शादी में निकाह पढ़ाया था. इसकी खबर जब हिंदूवादी संगठनों को हुई तो वह भड़क गए. उन्होंने मौलाना के घर पहुंचकर जमकर बवाल काटा. हिंदूवादी संगठनों ने पूछा कि क्या हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के का निकाह उन्होंने ही करवाया है, तो पीड़ित ने इससे इंकार कर दिया.
हिंदूवादी संगठनों के आरोपों से लगातार मुस्लिम धर्मगुरु ने इंकार किया. यह सुनकर हिंदूवादी संगठन के सदस्य आग बबूला हो गए. उन्होंने मौलाना के साथ गाली गलौज और मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपियों ने मौलाना से पूछा कि क्या वह बांग्लादेशी है? जब पीड़ित ने अपनी शिनाख्त बताई तब भी वह नहीं माने. मौलाना को प्रताड़ित करने के बाद में हिंदूवादी संगठनों ने इस मामले की पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी.
बता दें, बीते दिनों फर्रुखाबाद जिले के जहानपुर गांव में एक लड़की और नौजवान को लेकर अफवाह फैल गई. इसमें दावा किया गया कि लड़ी का धर्म परिवर्तन कराकर मस्जिद में निकाह कराया गया है. इस सूचना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. बताया गया कि निकाह के बाद लड़के के परिजनों ने गांव में लड्डू बांटे, जिससे लोगों में हिंदूवादी संगठन भड़क गए.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मस्जिद में जाकर मौलाना से पूछताछ की. हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को निकाह या धर्मांतरण से जुड़े कोई ठोस सबूत नहीं मिले. पुलिस के स्पष्टीकरण के बावजूद हिंदूवादी संगठन इलाके का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और हिंदू-मुस्लिम का रंग दे रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने गांव के मौलाना के साथ बदसलूकी भी की.
इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने स्पष्ट किया था कि लड़का और लड़की मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं. वह कुछ दिनों के लिए जहानपुर अपने रिश्तेदारों के घर आए थे. जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों पहले से एक साथ रह रहे हैं और धर्मांतरण या निकाह जैसी कोई बात सामने नहीं आई है.