trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02726954
Home >>Muslim News

UPSC ResulT 2024: टॉप- 30 में कोई नहीं; जानें कुल 1009 में कितने मुस्लिम उम्मीदवार हुए सफल ?

Successfull Muslim Candidates in UPSC ResulT 2024 :  संघ लोक सेवा आयोग ने  मंगलवार को 2024 की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इस परीक्षा में इस बार टॉप-30 में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए, जबकि कुल 1009 सफल उम्मीदवारों में मुस्लिम समुदाय से सिर्फ 30 उम्मीदवार सफल हुए हैं. पूरी लिस्ट देखने के लिए खबर स्क्रॉल करें.  

Advertisement
UPSC ResulT 2024: टॉप- 30 में कोई नहीं; जानें कुल 1009 में कितने मुस्लिम उम्मीदवार हुए सफल ?
Dr. Hussain Tabish|Updated: Apr 22, 2025, 05:28 PM IST
Share

Muslim Candidates in UPSC ResulT 2024 : संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने  मंगलवार को 2024 की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इस साल के इस इम्तिहान में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने पहला मुकाम हासिल किया है, जबकि हर्षिता गोयल सेकंड टॉपर हैं. टॉपर शक्ति दुबे ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की है, जबकि BHU से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. 

UPSC ने इस साल कुल 1,129 पदों के लिए उमीदवारों का चयन किया है. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 180 पद, भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 55 पद और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 147 पद शामिल हैं. हालांकि, अभी सिर्फ 1009 उमीदवारों की लिस्ट जारी की गई है.

इस साल कुल 1009 उमीदवारों में सिर्फ 30 उमीदवार मुस्लिम धार्मिक समूह से चयनित हुए हैं. UPSC धार्मिक आधार पर उमीदवारों का न तो कोई सूची जारी करता है, न वर्गीकरण करता है, फिर भी UPSC की लिस्ट के मुताबिक कुल 30 मुस्लिम उमीदवार इस साल इस इम्तिहान में कामयाब हुए हैं. खास बात यह है कि टॉप-10 से लेकर टॉप -30 तक में कोई भी मुस्लिम उमीदवार अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुआ है.  40 वें स्थान पर इरम चौधरी नाम की एक महिला उमीदवार ने कामयाबी हासिल की है, वहीँ 67वें स्थान पर फखदा कुरैशी नाम की एक अन्य उमीदवार ने जगह बनाई है. इस लिहाज से टॉप- 100 में सिर्फ दो मुस्लिम उमीदवारों ने जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है.

इस तरह कुल 1009 उमीदवारों की लिस्ट में 30 मुस्लिम कैंडिडेट्स की भागीदारी 3 फीसदी से भी कम है. पिछले साल के मुकाबले में इस साल मुस्लिम उम्मीदवारों की ये संख्या काफी निराशाजनक है.  2023 में कुल 1016 उम्मीदवारों में से कम से कम 50 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय अंतिम रूप से चयनित हुए थे. इसमें टॉप-10 में 9 वें मुकाम पर महिला उमीदवार नौशीन ने जगह बनाई थी, जबकि 18 वें नंबर पर वर्धा खान थी. टॉप १०० में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जगह बनाई थी. 2022 में भी कुल 933 में से 29 मुस्लिम उमीदवार थे और एक ने टॉप -10 में जगह बनाई थी. 

यहाँ देख सकते हैं 2024 के पासआउट कुल मुस्लिम उम्मीदवारों की लिस्ट;  

40  3405835  इरम चौधरी
67  1313289 फखदा कुरैशी
131  3405311 मोहम्मद मुनीब भट
142  0505153 अदीबा अनाम अशफाक़ अहमद
281  0815186 वसीम उर रहमान
292  5813325 मो. नायाब अंजुम
314  1803140 मोहम्मद है रस मीर
345  6626425 मोहम्मद शौकत अज़ीम
417  3805321 अिलफा खान
429  2400913 नादिया अल रशीद
442  5703423 नजमा ए सलाम
506  6404107 शकील अहमद
553  0215493 शाह मोहम्मद इमरान मोहम्मद इरफान
560  0845191 मोहम्मद आफताब आलम
585  2611489 मोहिसना बानो
588  6407943 अबुसिलया खान कुलकर्णी
594  0506431 सैयद मोहम्मद आरफ मोइन
633  3400755 गुलाम हैदर
643  5800046 हसन खान
703  1907086 नेसरीन पी फासिम 
711  1031208 मुहम्मद सालाह टी ए
742  6409290 सदाफ़ मिलक
768  3408841 यासर अहमद भट्टी
791  4001091 रयाज़ वाटसन ज
815  7804151 जावेद मेव
818  6419558 पीरजादा एम उमर
822  1911660 आदिल शुकूर
847  1801247 नज़ीर अहमद बिजरान 
993  3410582 अरशद अजीज कुरैशी
998  6421410 इकबाल अहमद

 मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}