Urdu Competition: उर्दू जुबान के स्टूडेंट्स के लिए अपने टैलेंट को दिखाना का एक बेहतरीन मौका है. बिहार सरकार की 'उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना' के तहत एजुकेशन सेशन 2025-26 में जहानाबाद जिले में एक खास कॉम्पीटीशन मुनाअकिद किया जा रहा है. इस मुकाबले का मकसद उर्दू ज़ुबान के तलबा का हौसला अफ़ज़ाई करना और उनके लिखने की काबिलियत को निखारना है.
इस मुकाबले में में मैट्रिक, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट स्तर के उर्दू जुबान के तलबा हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, वे तलबा जो पहले से अपनी क्लास ग्रुप में मुकाबले में हिस्सा ले चुके हैं, उन्हें दोबारा हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
उर्दू के इस मुकाबले में हिस्सा लेने लेने वाले तलबा को अपनी क्लास के मुताबिक तय सब्जेक्ट्स पर लिखना होगा. मिसाल के तौर पर मैट्रिक तलबा के लिए नज्म और रूबाई, तारीफ व तौजीह. इंटरमीडिएट तलबा के लिए फन-ए-अफसाना निगारी, एक जाएज़ा और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए नॉवेल निगारी, आगाज व इर्तिका".
हर स्तर पर सब्जेक्ट अलग-अलग तय किए गए हैं ताकि तलबा की दिलचस्पी और समझ के मुताबिक उनके टैलेंट को परखा जा सके.
जो तलबा इस मुकाबले के लिए दिलचस्पी रखते हैं वह एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपने जिले की उर्दू लैंग्वेज सेल में जमा कर सकते हैं. पहले अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 जून थी, लेकिन अब अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है.