trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02682718
Home >>Muslim News

बाप रे! आजमगढ़ में कागजों पर चलते पाए गए 219 मदरसे, दर्ज हुआ मुकदमा

Azamgarh Fake Madrassas: पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने रविवार को बताया कि आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की जांच में पता चला था कि 219 मदरसे सिर्फ कागजों पर चल रहे थे और उनका कोई अस्तित्व नहीं है.

Advertisement
बाप रे! आजमगढ़ में कागजों पर चलते पाए गए 219 मदरसे, दर्ज हुआ मुकदमा
Tauseef Alam|Updated: Mar 16, 2025, 04:53 PM IST
Share

Azamgarh Fake Madrassas: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जांच के दौरान 219 मदरसे कागजों पर चलते पाए जाने के बाद, जिले के मुख्तलिफ थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने रविवार को बताया कि आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की जांच में पता चला था कि 219 मदरसे सिर्फ कागजों पर चल रहे थे और उनका कोई अस्तित्व नहीं है.

ईओडब्ल्यू की शिकायत के बाद जिले के 22 थानों में कुल 219 मदरसा संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी और दूसरे कई आरोपों में मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन डेटा एंट्री के दौरान पाई गई विसंगतियों के आधार पर की गई जांच में शुरू में अनियमितताओं वाले 313 मदरसों की पहचान की गई थी. सरकार से साल 2017 में की गई शिकायत के बाद हुई एसआईटी जांच में यह भी पता चला कि इनमें से 219 मदरसे पूरी तरह से अस्तित्वहीन हैं.

SP ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू के माध्यम से की गई थी. इसमें पाया गया कि इन मदरसों के प्रबंधन ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मुख्तलिफ मदों में सरकारी धन प्राप्त किया था. ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर कुंवर ब्रह्म प्रकाश सिंह की शिकायत पर पहली प्राथमिकी गत छह फरवरी को कंधरापुर थाने में दर्ज की गई थी.

इन थानों में दर्ज है मुकदमा
इसके बाद शहर कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय, मुबारकपुर और निजामाबाद समेत कुल 22 थानों में मामले दर्ज किए गए. मीना ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जिन मदरसा संचालकों ने जाली दस्तावेजों के जरिये सरकारी धन हासिल किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Read More
{}{}