Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने एक मुस्लिम महिला को अकेले देख छेड़छाड़ किया है. सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो वायरल है. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. सोशल मीडिया पर लोग आरोपी व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पीतल नगरी की है. यहां एक मनचले व्यक्ति ने बुर्का पहनी मुस्लिम महिला के साथ छेड़छाड़ की. सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम महिला गली से निकल रही है तभी एक व्यक्ति पीड़ित महिला को पीछे से पकड़ लेता है. महिला इस घटना से आचंभित और काफी डरी हुई दिख रही है. जब महिला विरोध करती है तो वह व्यक्ति वापस गली की ओर भाग जाता है.
इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज के लोग आक्रोशित हैं और प्रशासन से तत्काल आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा था कि सूबे में महिलाएं 12 बजे रात को भी जेवर पहन कर सड़कों पर निकल सकती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ ऐसी घटनाए आए दिन हो रही है? अब लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कानून व्यवस्था पर सवाल पूछ रहे हैं.
इससे पहले मेरठ में एक मंचले ने बुर्का पहनी महिला के साथ अभद्र हरकत किया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी. यह मामला मेरठ के लिसारी गेट थाने क्षेत्र में हुई थी. यहां बीते 20 मई को एक संकरी गली से एक बुर्का पहनी महिला अपनी बेटी के साथ जा रही थी, तभी एक बाइक सवार युवक ने अचानक उसे जबरन किस किया और भाग गया. इस घटना का वीडियो नजदीक के सीसीटीवी कैंरे में कैद हो गई थी.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वायर वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान सुहैल के तौर पर की गई . पुलिस ने आरोपी सुहैल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी सुहैल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पुलिस उसे कहीं ले जा रही थी और सुहैल ठीक से चल नहीं पा रहा था.