trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02844543
Home >>Muslim News

धर्मांतरण का आरोप निकला घरेलू विवाद; टीचर की सास ने किया था गालिब खान को बदनाम

UP Fake Conversions Case: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं, आजमगढ़ से धर्मांतरण की आड़ में एक बार फिर बेकसूरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कर दी गई. पुलिस ने जब जांच की तो मामला कुछ और ही निकला. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.  

Advertisement
मुस्लिम टीचर को झूठे धर्मांतरण केस से पुलिस ने किया बरी
मुस्लिम टीचर को झूठे धर्मांतरण केस से पुलिस ने किया बरी
Raihan Shahid|Updated: Jul 17, 2025, 10:51 PM IST
Share

Azamgarh News Today: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने फिर से धर्मांतरण के नाम पर समुदाय विशेष को निशाना बनाने को उजागर कर दिया है. आरोप था कि एक इंटर कॉलेज की शिक्षिका का ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण करवाया जा रहा है. मामला जैसे ही सामने आया, पुलिस में शिकायत दर्ज हुई और कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई। लेकिन पुलिस की जांच में जो हकीकत सामने आई, वह पूरी कहानी को एक अलग ही मोड़ दे गई.

मामला अहरौला थाना क्षेत्र के सर सैयद इंटर कॉलेज का है, जहां सीमा मौर्य नाम की एक महिला कंप्यूटर शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं. सीमा की सास राधिका मौर्य ने थाना अहरौला में शिकायत दर्ज कराई थी कि कॉलेज के उप प्रबंधक गालिब खान ने उनकी बहू का "ब्रेनवॉश" कर दिया है. राधिका मौर्य यह भी कहा कि बहू पूजा-पाठ छोड़ अब रोजा-नमाज करने लगी है और गालिब खान के कहने पर कॉलेज परिसर में ही रह रही है.

नौकरी को लेकर पति-पत्नी में था विवाद

शिकायत में यह भी कहा गया कि सीमा के पति पराग मौर्य जब उसे सहारनपुर ले गए, तो गालिब खान ने वीडियो कॉल के जरिए उसे रोक दिया और ट्रेन का टिकट भेजकर वापस कॉलेज बुला लिया. सास राधिका ने दावा किया था कि गालिब खान ने बहू को परिवार से तोड़ दिया है और उसे धर्मांतरण के लिए मुतास्सिर कर रहे हैं.

हालांकि, जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की, तो सामने आया कि मामला धार्मिक नहीं बल्कि घरेलू विवाद से जुड़ा है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि पति-पत्नी के बीच नौकरी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. पति पराग मौर्य की बिजली विभाग में अवर अभियंता की नौकरी लगने पर वह नहीं चाहता था कि सीमा नौकरी करे, जबकि सीमा अपना करियर छोड़ना नहीं चाहती थी. इसकी वजह से दोनों के बीच तनाव बढ़ा और विवाद गहरा गया.

पीड़ित प्रबंधक ने क्या कहा?

कॉलेज प्रबंधक गालिब खान ने भी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सीमा कॉलेज के टीचिंग स्टाफ के लिए बने आवास में रहती हैं, जहां अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी रहते हैं. उनका किसी भी तरह से सीमा के निजी जीवन से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस जांच में किसी भी तरह के धर्मांतरण या जबरन प्रभाव का मामला सामने नहीं आया है. पुलिस अब मामले को घरेलू विवाद मानकर विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: भगवान के भंडारे में भी भूखे से पूछा गया धर्म; फैज़ के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

 

Read More
{}{}