trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02843059
Home >>Muslim News

सांसद इकरा हसन से सहारनपुर एडीएम ने की बदसलूकी; ऑफिस से निकाला बाहर, अब DM करेंगे जांच

Saharanpur ADM Misbehave with Iqra Hasan: कैराना सांसद इकरा हसन ने सहारनपुर के ADM संतोष बहादुर सिंह पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. इकरा हसन ने इसकी मंडलायुक्त और प्रमुख सचिव से शिकायत की है. जिसके बाद शासन ने सहारनपुर डीएम को जांच के आदेश दिए हैं.   

Advertisement
इकरा हसन से सहारनपुर एडीएम पर बदसलूकी का आरोप
इकरा हसन से सहारनपुर एडीएम पर बदसलूकी का आरोप
Raihan Shahid|Updated: Jul 16, 2025, 08:25 PM IST
Share

Saharanpur News Today: कैराना सांसद इकरा हसन का शुमार आम आमदी के नेता के रुप में होती है, जो लोगों की समस्या सुनकर उनका हर में समाधान ढूंढने की कोशिश करती हैं. हालांकि, ऐसे ही एक मामले में समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन के साथ सहारनपुर के अपर जिलाधिकारी (ADM) प्रशासन संतोष बहादुर सिंह ने कथित बदसलूकी की. मामला सामने आने के बाद अफरा तफरी मच गई. 

एडीएम संतोष बहादुर सिंह के कथित तानाशाही रवैये के खिलाफ सांसद इकरा हसन ने मंडलायुक्त से शिकायत की है. इकरा हसन से एडीएम पर गंभीर आरोप लगाए. बताया जा रहा है कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जब इकरा हसन एडीएम संतोष बहादुर सिंह के ऑफिस पहुंचीं, तो उन्होंने सपा सांसद को तुरंत कार्यालय से बाहर जाने का फरमान सुना दिया. 

दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब समाजावादी पार्टी की सांसद इकरा हसन, छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एडीएम से मिलने गई थीं. एडीएम प्रशासन पर आरोप है कि उन्होंने सांसद इकरा हसन और छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन से अभद्रता करते हुए दोनों नेताओं को कार्यालय से बाहर जाने को कह दिया. एडीएम ने उनसे कहा कि यह कार्यालय उनका है, वह अपनी मर्जी से जो चाहें वह करने के लिए स्वतंत्र है. 

हालांकि, एडीएम संतोष बहादुर सिंह ने इकरा हसन के सभी आरोपों को निराधार बताया. एडीएम ने कहा कि उनके जरिये लगाए आरोप बेबुनियाद हैं, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. वहीं, अब कैराना सांसद की शिकायत के बाद मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. कैराना सांसद ने प्रमुख सचिव नियुक्ति उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मंडलायुक्त को इस मामले की शिकायत भेजी है. 

इस शिकायती पत्र में कहा गया है कि बीते 1 जुलाई को छुटमलपुर की अलग-अलग समस्याओं को लेकर एडीएम संतोष बहादुर सिंह से मुलाकात करने पहुंची थी. एक बजे उनसे संपर्क किया गया, तब जवाब मिला कि एडीएम लंच के लिए जा चुके हैं और पत्राचार के माध्यम से अपनी समस्या दे दें. लंच के बाद इकरा हसन और शमा परवीन तीन बजे एडीएम के कार्यालय दोबारा पहुंची.
 
आरोप है कि इस मुलाकात के दौरान एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर सिंह का व्यवहार अपमानजकर और अशिष्ट था. एडीएम ने नगर पंचायत अध्यक्षा को डांटा. इस पर कैरान सांसद ने समस्या सुनने का अनुरोध किया. इस पर एडीएम ने उनके साथ भी अभद्रता की और उन्हें कार्यालय से बाहर जाने के लिए कह दिया. कैराना सांसद ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: धामी सरकार के फरमान के खिलाफ मुसलमानों ने भरी हुंकार; कहा- 'स्कूल में गीता पढ़ सकते हैं तो...'

 

Read More
{}{}