trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02678074
Home >>Muslim News

Uttarakhand के अवैध मदरसे हो रहे बंद; उनमें पढ़ रहे छात्रों का क्या होगा?

Uttarakhand Illegal Madarsa: उत्तराखंड में मदरसों पर एक्शन हुआ है और 19 मदरसों को बंद कर दिया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि इनमें पढ़ रहे छात्रों का क्या होगा?

Advertisement
Uttarakhand के अवैध मदरसे हो रहे बंद; उनमें पढ़ रहे छात्रों का क्या होगा?
Sami Siddiqui |Updated: Mar 12, 2025, 09:11 AM IST
Share

Uttarakhand Illegal Madarsa: उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर एक्शन जारी है. यूके की धामी सरकार के आदेश पर देहरादून के विकासनगर इलाके और सहसपुर में अनरजिस्टर्ड मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. इसमें 19 मदरसों पर ताला लगा दिया गया है. अभी तक कुल मिलाकर 31 अवैध मदरसों को बंद किया जा चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इनमें पढ़ रहे छात्रों का क्या होगा?

उत्तराखंड में मदरसों पर एक्शन

विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में इस कैंपेन को चलाया गया था. जिसमें, तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की टीम शामिल थीं. एसडीएम ने बताया है कि सरकारी आदेशों के तहत इन अवैध मदरसों को बंद करने की कार्रवाई की जा रही है. बता दें, प्रशासन काफी वक्त से अवैध मदरसों को चिन्हित कर रहा है और उनकी जांच कर रहा है. 

अवैध मदरसों में पढ़ रहे बच्चों का क्या?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवैध मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नज़दीकी सरकारी स्कूलों में एडमिशन दिलवाया जाएगा. इस मामले में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एजुकेशन डिपार्टमेंट को निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही डायरेक्टर जनरल ऑफ एजुकेशन से 31 मार्च तक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है.

कैसे हुई मदरसों पर कार्रवाई

बता दें, प्रशासन ने पहले सील किए गए मदरसों की जांच की थी. जिसमें पाया गया कि ये मदरसे बिना रजिस्ट्रेशन के चल रह थे. इसके साथ ही मदरसों में नियमों का उल्लंघन और गाइडलाइंस की अनदेखी की जा रही थी. इसी वजह से इन मदरसों को सील किया गया है. अभी जांच प्रक्रिया जारी है और आगे और भी कार्रवाई हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी मदरसों के खिलाफ प्रशासन के जरिए कार्रवाई की जा सकती है और उन्हें बंद किया जा सकता है.

Read More
{}{}