trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02824865
Home >>Indian Muslim

उत्तराखंड में 5 मज़ारों पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने लगाया बड़ा इल्जाम

Kashipur, Uttarakhand: उत्तराखंड के काशीपुर में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल यहां 5 मजारों पर बुलडोजर चला है, आरोप है कि इन्हें सरकारी जमीन पर बनाया गया था.

Advertisement
File Photo
File Photo
Sami Siddiqui |Updated: Jul 03, 2025, 11:57 AM IST
Share

Kashipur, Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चल रहे अवैध मज़हबी ढांचों के खिलाफ ऑपरेशन के तहत काशीपुर के कुंडेश्वरी इलाके में बड़ी कार्रवाई की गई है. सरकारी सीलिंग जमीन पर अवैध तौर पर बनीं पांच मजारों को बुधवार तड़के प्रशासन ने बुल्डोज़र चलाकर तोड़ दिया है. सरकार े इस फैसले की काफी लोग तारीफ कर रहे हैं, वहीं काफी लोगों का कहना है कि सरकार केवल मज़ारों और मदरसों के खिलाफ एक्शन ले रहे है.

उत्तराखंड के काशीपुर में कार्रवाई

यह कार्रवाई काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह की निगरानी में की गई. उन्होंने बताया कि कुंडेश्वरी इलाके के सरकारी आम बाग की सीलिंग जमीन पर अवैध तौर से पांच धार्मिक ढांचे बनाए गए थे. प्रशासन ने 15 दिन पहले यहां मौजूद खादिमों को नोटिस जारी कर जमीन और निर्माण से संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा था, लेकिन तय समयसीमा में कोई वैध दस्तावेज जमा नहीं किए गए. इसके बाद बुधवार सुबह कार्रवाई करते हुए इन अवैध मजारों को पूरी तरह से हटा दिया गया.

अब तक हटाई जा चुकी हैं 537 अवैध मजारें

उत्तराखंड सरकार ने अवैध धार्मिक अतिक्रमण के खिलाफ पूरे राज्य में ऑपरेशन छेड़ रखा है. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक प्रदेशभर में 537 अवैध मजारें हटाई जा चुकी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ लफ्जों में कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा.

धामी ने दोहराया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर किसी भी धार्मिक रंग देने की कोशिश जमीन की पाकीज़गी और कानून व्यवस्था के खिलाफ है. हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

प्रशासन अलर्ट, अगली कार्रवाई की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन अन्य अतिक्रमणों की भी जांच कर रहा है. जहां भी सरकारी या सार्वजनिक भूमि पर बिना अनुमति धार्मिक या अन्य अवैध निर्माण पाए जाएंगे, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read More
{}{}