trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02688547
Home >>Muslim News

Uttarakhand में वक्फ बोर्ड गरीबों को बांट रहा है ईद किट, जारी की एडवाइजरी

Eid Kit Uttarakhand: उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड गरीब मुसलमानों को ईद किट बांटने का काम कर रहा है. इस किट का नाम मोदी-धामी किट रखा गया है, जिसमें शीर बनाने का सामान मौजूद है.

Advertisement
Uttarakhand में वक्फ बोर्ड गरीबों को बांट रहा है ईद किट, जारी की एडवाइजरी
Sami Siddiqui |Updated: Mar 21, 2025, 01:28 PM IST
Share

Eid Kit Uttarakhand: रमजान के पाक महीना पूरा होने वाला है और इस मौक पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड मुस्लिम समुदाय के गरीब और जरूरतमंद लोगों को 'ईद किट' बांटने का फैसला किया है. इस किट में दो लीटर दूध, दो किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम चीनी, वर्मिसिली का एक पैकेट, ड्राई फ्रूट्स शामिल हैं. इन सभी चीजों से वह घर पर शीर बना सकेंगे.

मोदी-धामी किट

इस ईट किट का नाम मोदी-धामी किट है. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने वक्फ बोर्ड के अहद को दोहराते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड गरीबों के लिए बनाया गया है और इसका फायदा गरीबों तक पहुंचना चाहिए. इसको लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की गई है और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जरूरतमंदों को ईद की किट और अच्छे कपड़े दें. ताकि, वे अपना त्योहार अच्छे से मना सकें.

क्या बोले शादाब?

एएनआई से बात करते हुए शादाब ने कहा,"कल उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की बैठक में हमने फैसला किया कि क्योंकि वक्फ बोर्ड गरीबों के लिए है, इसलिए इसका फायदा गरीबों तक पहुंचना चाहिए. एक महीने तक भूखे-प्यासे रहकर रोजा रखने वाले गरीबों, यतीमों और बेवाओं के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए हम उन्हें ईद की किट देंगे, जिसका नाम हमने 'मोदी-धामी' किट रखा गया है."

जारी की गई है एडवाइजकरी

इसके लिए हमने एडवाइजरी जारी कर अपनी मैनेजमेंट कमेटियों को निर्देश दिया है कि वे जरूरतमंदों को ये ईद की किट और अच्छे कपड़े दें, ताकि वे अपना त्योहार अच्छे से मना सकें. इस किट में दो लीटर दूध, दो किलो चावल, एक किलो चीनी, एक पैकेट सेवई और सूखे मेवे शामिल होंगे, जिससे लोग घर पर ही शीर बना सकेंगे. ये मोदी-धामी की तरफ से ईद की मुबारकबाद है. ये उन लोगों से सवाल है जो पिछले 75 सालों से वक्फ बोर्ड में बने हुए हैं. अब हमारे पास मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ बेहतर करने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का मौका है."

Read More
{}{}