trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02548571
Home >>Muslim News

वाराणसी: UP कॉलेज में मस्जिद-मजार विवाद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ज्ञानवापी पक्षकार समेत 4 गिरफ्तार, भेजा जेल

Varanasi Uday Pratap Singh College: वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शिवपुर थाने की पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के इल्जाम में ज्ञानवापी मामले के पक्षकार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
वाराणसी: UP कॉलेज में मस्जिद-मजार विवाद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ज्ञानवापी पक्षकार समेत 4 गिरफ्तार, भेजा जेल
Zee Salaam Web Desk|Updated: Dec 07, 2024, 08:32 PM IST
Share

Varanasi Uday Pratap Singh College: वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज कैंपस में पिछले दिनों से बवाल जारी है. बीते दिनों हुए हंगामा और बवाल के बाद अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के इल्जाम में ज्ञानवापी मामले के पक्षकार लोहता निवासी मुख्तार अहमद अंसारी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.  शिवपुर थाने की पुलिस ने यह गिरफ्तारी कॉलेज के प्रिंसिपल की शिकायत के बाद की है.

यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से पहले कॉलेज कैंपस में मौजूद मजार मस्जिद की जमीन पर किए गए साल 2018 के दावे का नोटिस वायरल होने के बाद बीते शुक्रवार को मजार के पास सैकड़ों की तादात में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की. इसके बाद से ही कॉलेज का कैंपस अखाड़ा बना हुआ है. कैंपस में मुस्लिम समुदाय के नमाज पढ़ने के बाद कॉलेज के छात्रों का विरोध प्रदर्शन और हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश.

भारी बवाल के बाद वक्फ बोर्ड का अपने लेटर के जरिए बैकफुट पर आना पड़ा. दरअसल, मजार मस्जिद की जमीन वक्फ की नहीं है और इसका निस्तारण 18 जनवरी 2021 को ही हो चुका है. इसके बावजूद भी कल फिर से 6 दिसंबर को भी छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. इतना सब कुछ हो जाने के बाद पुलिस ने एक्शन लेना शुरू किया.

12 के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा लिखकर गिरफ्तारी करना शुरू कर दिया है. अहाते में बाहरी लोगों के द्वारा गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के लिए प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद तो वहीं 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
 
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
कैंट एसीपी विदुश सक्सेना ने बताया कि शिवपुर थाने की पुलिस ने कुल 4 लोगों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया. गिरफ्तारी में ज्ञानवापी मामले के पक्षकार लोहता निवासी मुख्तार अहमद के अलावा चुप्पेपुर गिलट बाजार के रहने वाले सगे भाई अफरोज खान, आदिल खान और फ़िरोज़ खान हैं.

Read More
{}{}