trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02741800
Home >>Indian Muslim

VIDEO: ओवैसी ने पाकिस्तानियों को क्यों दी आइना देखने की नसीहत, मिसाइल टेस्ट पर भी कड़े बोल

Owaisi on Pakistan: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानियों को आइना देखने की नसीहत दी है और साथ ही कहा है कि पहलगाम में शहीद होने वाले लोगों का खून रायगा नहीं जाएगा.

Advertisement
File Photo
File Photo
Sami Siddiqui |Updated: May 04, 2025, 09:38 AM IST
Share

Owaisi on Pakistan: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को एक बार फिर खरीखोटी सुनाई है. उन्होंने भारत की मजम्मत करने वाले पाकिस्तानियों को आइना देखने की नसीहत दी है और कहा है कि भारत हमेशा से पाकिस्तान से ताकतवर था और हमेशा ताकतवर रहेगा.

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि ध्यान रखो जब भी कोई भारत पर नजर उठाता है तो हम सब अपने इख्तेलाफात भुलाकर दीवार की तरह खड़े हो जाते हैं. मैं तमाम लोगों से कहना चाहूंगा कि आज आपने भारत की तरफ गलत नजर उठाकर देखा है. मुझे यकीन है जो मासूमों को कत्ल हुआ है उनका खून रायगा नहीं जाएगा. 

ग्रे लिस्ट में डाल दो

उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार ने ये फैसला लिया कि पाकिस्तान के प्लेन और पाकिस्तान की कश्तियां भारत की सीमा में नहीं आएंगे. मैं कहना चाहूंगा कि पाक को एफएटीएफ (FATF) की ग्रे लिस्ट में भी डाल देना चाहिए.

तुम्हें देखना चाहिए आइना

ओवैसी कहते हैं लोग पाकिस्तान में बैठकर भारत के बारे में क्या-क्या बोलते हैं, लेकिन इन लोगों को आइने में अपनी सूरत देखनी चाहिए. तुम कोई भी मिसाइल टेस्ट करना चाहो कर लो, लेकिन भारत तुम से ताकतवर है और हमेशा ही रहेगा. इंशाअल्लाह

पहलगाम हमला

ओवैसी का यह बयान पहलगाम हमले को लेकर आया है. जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में ज्यादातर टूरिस्ट थे. इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए थे. जिनमें पाकिस्तानी नागरिको को वापस भेजना, हाई कमीशन से स्टाफ का कम करना और सिंद्धू जल ट्रीटी को खत्म करना शामिल है. बीते रोज सरकार ने पाकिस्तान से अपने व्यापारिक रिश्तों को भी खत्म कर दिया है. 

Read More
{}{}