Waqf Amendment Bill in Rajya Sabha: वक्फ अमेंडमेंट बिल लोकसभा से पास हो गया है और अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है. इस दौरान इसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा. कई अपोजीशन लीडर ने इस बिल की पुरजोर मुखालिफत की और राहुल गांधी तो वॉकआउट करके चले गए. उधर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण के बाद इस बिल को फाड़ दिया.
आज ये बिल राज्यसभा में पेश होने वाला है. जिसमें कुल 234 मेंबर्स हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर की 4 सीटें खाली हैं. ऐसे में बिल को पास होने के लिए 118 सांसद की जरूरत होती है. फिलहाल बीजेपी के पास 96 सांसद हैं और एनडीए में सहयोगियों को जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा 113 पहुंच जाता है.
इन 114 मेंबर्स में जेडीयू के 4, टीडीपी के 2 और कुछ दूसरे छोटे दलों के सांसद शामिल हैं. इसके अलावा 6 मनोनीत मेंबर्स भी हैं. ये मनोनीत मेबर्स आमतौर पर सरकार के पक्ष में ही वोट करते हैं. अगर ये सभी मेंबर्स बिल के समर्थन में वोट करते हैं तो आंकड़ा 118 के पार हो जाता है. हालांकि, अगर मनोनीत मेंबर्स इस बिल का विरोध कर देते हैं तो इस बिल का पास होना काफी मुश्किल हो जाएगा.
बता दें, बीते रोज लोकसभा से बिल पास हो गया है. इस बिल के समर्थन में 288 वोट पड़े और इस बिल के विरोध में 232 वोट डाले गए. इस दौरान अपोजीशन पार्टियों ने कहा कि इस बिल को लाकर सरकार मुसलमानों पर हमला करना चाहती है. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि इस बिल के कानून बनने के बाद एक गैर मुस्लिम इस वक्फ बोर्ड को हैंडल करेगा और मुसलमानों के हाथों में कुछ नहीं बचेगा. ओवैसी ने अपने भाषण के दौरान आर्टिकल 14 का जिक्र किया और बिल को फाड़ दिया.