trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02704039
Home >>Muslim News

Waqf Amendment Bill राज्यसभा में क्या हो जाएगा पास? जान लें पूरा समीकरण

Waqf Amendment Bill को आज राज्यसभा में पेश किए जाना है. इससे पहले लोकसभा में इस बिल का भारी विरोध हुआ था. हालांकि, बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े  और विरोध में 232 वोट, और ये पास हो गया.

Advertisement
Waqf Amendment Bill राज्यसभा में क्या हो जाएगा पास? जान लें पूरा समीकरण
Sami Siddiqui |Updated: Apr 03, 2025, 11:14 AM IST
Share

Waqf Amendment Bill in Rajya Sabha: वक्फ अमेंडमेंट बिल लोकसभा से पास हो गया है और अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है. इस दौरान इसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा. कई अपोजीशन लीडर ने इस बिल की पुरजोर मुखालिफत की और राहुल गांधी तो वॉकआउट करके चले गए. उधर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण के बाद इस बिल को फाड़ दिया. 

आज होगा राज्यसभा में पेश

आज ये बिल राज्यसभा में पेश होने वाला है. जिसमें कुल 234 मेंबर्स हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर की 4 सीटें खाली हैं. ऐसे में बिल को पास होने के लिए 118 सांसद की जरूरत होती है. फिलहाल बीजेपी के पास 96 सांसद हैं और एनडीए में सहयोगियों को जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा 113 पहुंच जाता है.

मनोनीत पर लोगों की नजर

इन 114 मेंबर्स में जेडीयू के 4, टीडीपी के 2 और कुछ दूसरे छोटे दलों के सांसद शामिल हैं. इसके अलावा 6 मनोनीत मेंबर्स भी हैं. ये मनोनीत मेबर्स आमतौर पर सरकार के पक्ष में ही वोट करते हैं. अगर ये सभी मेंबर्स बिल के समर्थन में वोट करते हैं तो आंकड़ा 118 के पार हो जाता है. हालांकि, अगर मनोनीत मेंबर्स इस बिल का विरोध कर देते हैं तो इस बिल का पास होना काफी मुश्किल हो जाएगा.

लोकसभा में बिल का विरोध

बता दें, बीते रोज लोकसभा से बिल पास हो गया है. इस बिल के समर्थन में 288 वोट पड़े और इस बिल के विरोध में 232 वोट डाले गए. इस दौरान अपोजीशन पार्टियों ने कहा कि इस बिल को लाकर सरकार मुसलमानों पर हमला करना चाहती है. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि इस बिल के कानून बनने के बाद एक गैर मुस्लिम इस वक्फ बोर्ड को हैंडल करेगा और मुसलमानों के हाथों में कुछ नहीं बचेगा. ओवैसी ने अपने भाषण के दौरान आर्टिकल 14 का जिक्र किया और बिल को फाड़ दिया.

Read More
{}{}