trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02705705
Home >>Muslim News

खुशी का माहौल बदला मातम में, डांस करते हुए वसीम की अचानक मौत

Uttar Pardesh: बरेली की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है. जिसमें एक व्यक्ती अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर डांस कर रहा है. डांस के दौरान ही अचानक गिरने उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.

Advertisement
खुशी का माहौल बदला मातम में, डांस करते हुए वसीम की अचानक मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 04, 2025, 04:13 PM IST
Share

Uttar Pardesh: उत्तर-प्रदेश के बरेली से एक वीडियों सामने आया है, जहां खुशी और जश्न का माहौल अचानक से मातम में बदल गया. बरेली के रहने वाले वसीम ने शादी के 25 साल पूरे होने पर एक जश्न रखा था, जिसमें उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को न्योता दिया. 

शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे वसीम सरवत की स्टेज पर डांस करते हुए अचानक गिर गए. बताया जा रहा है कि डांस करते हुए उनको हार्ट अटैक आया और मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग चर्चा कर रहे हैं. 

पूरा मामला...
यह मामला बरेली का है, जहां एक मैरिज हॉल में अपनी शादी की 25वीं सालगिरह माना रहे वसीम की स्टेज पर डांस करते हुए मौत हो गए. वसीम जूते के कारोबारी है और वहां 50 साल के हैं. वसीम अपनी बीवी के साथ स्टेज पर डांस कर रहे थे और इस दौरान वह अचानक से स्टेज पर गिर गए. वहीं मौके पर ही उनका इन्तेकाल हो गया .

डांस करते हुए स्टेज पर गिर गए
इस हादसे का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में वसीम और उनकी बीवी फराह साथ डांस कर रहे हैं. इसी दौरान वसीम अचानक से स्टेज पर गिर गए. तभी आसपास के लोग उन्हें उठाने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन वह होश में नहीं आते. यह जश्न वसीम की जिंदगी का आखिरी जश्न था और यह भी अधूरा रह गया.

जश्न की तैयारी
वसीम और फराह ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह को यादगार बनाने के लिए एक शानदार जश्न का आयोजन किया था. इस जश्न में शरीक होने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों को कार्ड के जरिये आमंत्रित किया था. लेकिन इस हादसे के वजह से जश्न का माहौल मातम में तब्दील हो गया. 

Read More
{}{}