West Bengal News Today: पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.अ.) पर विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली शर्मिष्ठा पनोली के मामले नया मोड़ सामने आया है. शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के पीछे वजाहत खान का नाम सामने आ रहा है. वजाहत खान पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप लग रहे हैं. कोलकाता पुलिस ने वजाहत खान के खिलाफ कई मामलों में शिकायत दर्ज की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, वजाहत खान पर हिंदू देवी-देवताओं और परंपराओं के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोप लग रहे हैं. वजाहत ने ही शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब वह लापता है. वजाहत के पिता ने दावा किया है कि उनका बेटा रविवार से लापता है और शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के बाद उन्हें और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
आज तक में छपी खबर के मुताबिक, वजाहत खान पर लग रहे आरोपों के बीच उनके पिता सआदत खान ने कहा कि हमारा बेटा बेगुनाह और धर्मनिरपेक्ष है. सआदत खान ने कहा कि उनका बेटा हिंदू मजहब का अपमान नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के बाद लगातार हमें धमकियां मिल रही हैं. हिंदू धर्म के अपमान के सवाल पर वजाहत के पिता ने कहा कि हो सकता है कि उनके बेटे की सोशल मीडिया प्रोफाइल हैक कर ली गई हो.
शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के बाद हिंदूवादी संगठन भड़क गए. हिंदू संगठनों के साथ बीजेपी नेता लगातार उसकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. दक्षिणपंथी संगठनों का कहाना है कि शर्मिष्ठा पनोली को महज एक वीडियो की वजह से गिरफ्तार किया गया. दूसरी तरफ वजाहत खान के पिता ने दावा किया कि उनके बेटे को हालिया कुछ दिनों से फोन के जरिये लगातार धमकी और गालियां दी जा रही हैं. फोन करने वाले वजाहत पर शर्मिष्ठा की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं.
वहीं, अब कोलकाता पुलिस ने हिंदू संगठनों शिकायत पर वजाहत खान के खिलाफ हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप लगाए हैं. इस शिकायत के आधार वजाहत पर 2 जून को अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. हालांकि, पुलिस ने बीएनएस की धारा 199 (1) (a), 299, 352, 353 (1)(c) के तहत वजाहत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam