trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02866548
Home >>Indian Muslim

West Bengal: मुस्लिम व्यपारियों की बेरहमी से पिटाई, खेती के लिए ले जा रहे थे गाय

West Bengal News: वेस्ट बंगाल में मुस्लिम व्यपारियों पर हमला हुए है. आरोप है कि वह गायों की तस्करी कर रहे थे. हालांकि इन व्यापारियों के पास सभी दस्वाजे मौजूद थे, जिससे साफ था कि ये लीगल तौर पर गायों को लेकर जा रहे हैं. इस मामले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर गंभीर इल्जाम लग रहे हैं.

Advertisement
West Bengal: मुस्लिम व्यपारियों की बेरहमी से पिटाई, खेती के लिए ले जा रहे थे गाय
Sami Siddiqui |Updated: Aug 04, 2025, 09:36 AM IST
Share

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि गुरुवार को चार मुस्लिम पशु व्यापारियों को कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं के जरिए बेरहमी से पीटा गया. आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों के हाथ बांध दिए और लाठियों से उनकी पिटाई की. यही नहीं, उन्हें सरेआम सड़क पर कान पकड़कर घुमाया गयाय

क्या था आरोप?

बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि व्यापारी ट्रक में 20 तस्करी की गईं गाय ले जा रहे थे. हालांकि, बाद में पता चला कि उनके पास बैंकुरा के एक पशु बाजार से खरीदी गई गायों के वैध कागजात मौजूद थे. यह हमला देश में बढ़ रही नफरत और धार्मिक कट्टरता की चिंताजनक तस्वीर पेश करता है.

बांग्लादेशी नागरिक का लगाया इल्जाम

पीड़ित लोग जेमुआ गांव के रहने वाले हैं. पकड़ने के बाद आरोपियों ने उन्हें बांग्लादेशी कहना शुरू कर दिया और आखिर में उन्हें अपना दस्तावेज पेश करने पड़े. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना कोक ओवन थाना इलाके के गैमन इलाके में हुई, जो स्थानीय थाने से महज़ 200 मीटर की दूरी पर है. पुलिस ने इस घटना में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

वेस्ट बंगाल पुलिस ने अपने बयान में कहा, "अल्पसंख्यक समुदाय के 4 लोगों को, जो खेती के लिए मवेशी ले जा रहे थे, कुछ असामाजिक तत्वों ने रोका और बेरहमी से पीटा. मामले में केस दर्ज किया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरे लोगों की तलाश जारी है."

इस घटना के बाद स्थानीय नेताओं में आक्रोश फैल गया है. तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को बंगाली-फोबिया और भाजपा की बांटने वाली राजनीति का उदाहरण बताया है. पंडबेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती (TMC) ने पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें इंसाफ का भरोसा दिलाया और गांगुली समेत अन्य पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. 

Read More
{}{}