West Bengal News: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि गुरुवार को चार मुस्लिम पशु व्यापारियों को कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं के जरिए बेरहमी से पीटा गया. आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों के हाथ बांध दिए और लाठियों से उनकी पिटाई की. यही नहीं, उन्हें सरेआम सड़क पर कान पकड़कर घुमाया गयाय
बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि व्यापारी ट्रक में 20 तस्करी की गईं गाय ले जा रहे थे. हालांकि, बाद में पता चला कि उनके पास बैंकुरा के एक पशु बाजार से खरीदी गई गायों के वैध कागजात मौजूद थे. यह हमला देश में बढ़ रही नफरत और धार्मिक कट्टरता की चिंताजनक तस्वीर पेश करता है.
पीड़ित लोग जेमुआ गांव के रहने वाले हैं. पकड़ने के बाद आरोपियों ने उन्हें बांग्लादेशी कहना शुरू कर दिया और आखिर में उन्हें अपना दस्तावेज पेश करने पड़े. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना कोक ओवन थाना इलाके के गैमन इलाके में हुई, जो स्थानीय थाने से महज़ 200 मीटर की दूरी पर है. पुलिस ने इस घटना में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
वेस्ट बंगाल पुलिस ने अपने बयान में कहा, "अल्पसंख्यक समुदाय के 4 लोगों को, जो खेती के लिए मवेशी ले जा रहे थे, कुछ असामाजिक तत्वों ने रोका और बेरहमी से पीटा. मामले में केस दर्ज किया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरे लोगों की तलाश जारी है."
इस घटना के बाद स्थानीय नेताओं में आक्रोश फैल गया है. तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को बंगाली-फोबिया और भाजपा की बांटने वाली राजनीति का उदाहरण बताया है. पंडबेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती (TMC) ने पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें इंसाफ का भरोसा दिलाया और गांगुली समेत अन्य पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.