trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02833074
Home >>Muslim News

Murshidabad: 16 की उम्र में शादी, वो भी 34 साल के शख्स से! जब पुलिस पहुंची तो खुला बड़ा राज

West Bengal Child Marriage Case: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक 34 साल के स्कूल टीचर से 16 साल की नाबालिग लड़की से शादी की कोशिश का मामला सामने आया है. पुलिस ने स्वयंसेवी संगठन की मदद से ऐन वक्त पर शादी रोक दी. शादी में दूल्हा और दुल्हन पक्ष दोनों की मर्जी शामिल थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.  

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
Raihan Shahid|Updated: Jul 09, 2025, 05:31 PM IST
Share

Murshidabad News Today: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की की शादी 34 साल के स्कूल टीचर से कराई जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही एक स्वंयसेवी संगठन ने पुलिस की मदद से शादी रुकवा दी. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

दरअसल, यह पूरा मामला मुर्शिदाबाद के सागरपाड़ा थाना क्षेत्र के चर्कमारी गांव की है. यहां एक महिला स्वंयसेवी को सूचना मिलती थी कि एक नाबालिग लड़की की शादी उससे दोगुनी उम्र के शख्स के साथ कराई जा रही है. इसके बाद स्वंयसेवी संगठन आनन फानन में मौके पर पहुंची और शादी को रुकवा दिया. 

पूछताछ में पता चला की लड़की उम्र महज 16 साल है और दूल्हे की उम्र 34 साल है. पीड़ित बच्ची 9वीं क्लास में पढ़ती है, जबकि दूल्हा स्कूल में टीचर के पद पर तैनात है. फिलहाल पुलिस ने छापा मारकर शादी को रोक दिया है. पुलिस ने मौके से दूल्हा सुहैल शेख और उसके पिता अबु हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. बाद में लड़की के पिता को भी गिरफ्तार किया गया. 

पुलिस ने तीनों आरोपियों को मंगलवार (8 जुलाई) को अदालत में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.  पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक स्वयंसेवी संगठन की लिखित शिकायत के बाद सागरपाड़ा थाना की टीम ने गांव में कार्रवाई की. शादी में पुलिस के पहुंचते ही दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार के लोग घबरा गए. 

पुलिस ने बताया कि शुरुआत में दोनों पक्षों ने लड़की के नाबालिग होने से इनकार किया, लेकिन बाद में पूछताछ में गलती स्वीकार कर ली. पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की डोमकल की रहने वाली है और उसे सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं, दूल्हा सुहैल बिहार के एक सरकारी स्कूल में टीचर है. उसे सितंबर 2024 में नौकरी मिली थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर की नौकरी लगने के कुछ समय बाद उसकी मुलाकात लड़की से हुई और दोनों में संबंध बन गए. इसके बाद दोनों परिवारों ने शादी तय कर दी थी. पुलिस और प्रशासन ने नाबालिग से शादी की इस कोशिश पर गहरी चिंता जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड से FD के नाम पर बैंक ने की करोड़ों की ठगी; ED ने जब्त कर लौटाए 3.82 करोड़

 

Read More
{}{}