Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिला न्यायालय में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक प्रेमी युगल अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने न्यायालय पहुंचा तो न्यायालय में मौजूद वकीलों ने प्रेमी युगल के साथ मारपीट कर दी. हालात यह हो गई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और लड़का-लड़की को वकीलों से छुड़ाकर सुरक्षित थाने ले जाया गया. इस दौरान वकीलों ने बीच-बचाव करने आए वकीलों और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रीवा का एक लड़का और लड़की आज शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे. लड़की अपने प्रेमी के साथ बुर्का पहनकर कोर्ट पहुंची थी. इस दौरान वह वकील से शादी की प्रक्रिया समझ रही थी, जब दूसरे वकीलों ने लड़के से पूछताछ शुरू की तो लड़के ने अपना मुस्लिम नाम और लड़की ने हिंदू नाम बताया. इसके बाद जब वकीलों ने लड़की की जाति पूछी तो लड़की ने अपनी जाति ब्राह्मण बताई. इसके बाद वकीलों ने लड़के की बुरी तरह पिटाई कर दी.
वकीलों की भीड़ ने जमकर की मारपीट
मामला इतना बढ़ गया कि वकीलों ने बीच-बचाव करने आई लड़की और दूसरे लोगों की पिटाई कर दी. वकीलों ने पुलिस के साथ भी मारपीट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के और लड़की को वकीलों की भीड़ से बचाया और लड़की को जीप में डालकर थाने ले गई और लड़के को स्कूटर पर बिठाकर ले गई. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.
कितने दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
हिंदू संगठनों का इल्जाम है कि लड़के ने लव जिहाद के तहत लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया है. दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की 6 महीने की गर्भवती है. संघ कार्यकर्ताओं ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया है.