Yemen Attack Israel: जायोनिस्ट सूत्रों ने पुष्टि की है कि यमन की सेना के जरिए दागी गई मिसाइलों बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हमला किया गया है. इस हमले की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. यमन से मिसाइल लॉन्च के बाद सेंट्रल इजराइ में अलर्ट जारी कर दिया गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यमन से दागी गई मिसलाइ ने बेन गुरियन एयरपोर्ट को सीधे निशाा नहीं बनाया है, बल्कि उसके पास जा गिरी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एयरपोर्ट के पास धुएं का बड़ा गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, इजराइली सेना का इस मामले में कोई विस्तार से बयान नहीं आया है.
— (@cheguwera) May 4, 2025
सेना की टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. इस्राइली सेना (IDF) के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें हमले की जानकारी मिली है और इसकी जांच की जा रही है. हमले के बाद बेन गुरियन एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोक दी गई हैं, और सायरनों की आवाज के बीच हवाई हमला अलर्ट जारी कर दिया गया है.
— Fatemeh Abv (@fa_abv) May 4, 2025
यह पहली बार नहीं है जब यमन से इजराइल पर मिसाइल दागी गई है. कई बारा एयरपोर्ट के पा मिसाइल हमलों की वजह से उड़ानों को स्थगित करना पड़ा है. उधर जब से जंग की शुरुआत हुई है, तभी से हूति विद्रोही लगातार लाल सागर में इजराइल और अमेरिका के मिसाइलों को निशाना बना रहे हैं.
7 अक्टूबर को हमास के सरप्राइज अटैक के बाद इजराइल ने गाजा में जंग का आगाज किया था. जिसमें इजराइल में 1200 लोगों की मौत हुई थी. वहीं अभी तक गाजा में 52 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हूतियों ने धकमी दी है जब तक गाजा में इजराइल जरूरी सामान पर लगी रोक को नहीं हटाता है और जंग को खत्म नहीं करता है, तब तक वह रेड सी में हमला करते रहेंगे.