Siddharthnagar News Today: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार मस्जिद और मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है. सिद्धार्थनगर जिले में भारत-नेपाल सीमा से सटे 15 किलोमीटर के दायरे में अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है, जिसकी चपेट में जिले की तीन और मस्जिदें और 14 मदरसे भी आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह मस्जिद और मदरसे कथित सरकारी भूमि पर बने हैं, जिसे अवैध निर्माण के रुप में चिन्हित किया गया है. इनमें से एक मस्जिद नौगढ़ तहसील में है. जबकि 8 निर्माण शोहरतगढ़ तहसील में हैं, जिनमें से दो मस्जिद और 6 मदरसे शामिल हैं. इन मस्जिद और मदरसों के जिम्मेदारो को जिला प्रशानस के जरिये 67/1 का नोटिस भेजा गया है.
संबंधित जिम्मेदारों से नोटिस का जवाब मिलने और मामले में सुनवाई के बाद उचित वजह न मिलने पर जिला प्रशासन के जरिये इन मस्जिद और मदरसों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि अवैध निर्माण की श्रेणी में चिन्हित किए गए इन मदरसे और मस्जिदों के जिम्मेदारों का कहना है कि उनकी कई पुश्तों से इस जगह पर मस्जिद और मदरसे बने हुए हैं. बचपन से ही वह इन मस्जिद और मदरसों में नमाज पढ़ते और तालीम हासिल करते आ रहे हैं.
जिम्मेदारों का कहना है कि अभी तक उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने हुए हैं. अब जबकि जिला प्रशासन ने उन्हें नोटिस देकर इस बारे में सूचित किया है तो वह संबंधित अधिकारियों के पास जाकर अपनी बात रखेंगे और उनसे अपील करेंगे.
उनका कहना है कि अगर अवैध अतिक्रमण की श्रेणी में यह मस्जिद मदरसे आते हैं, तो इसकी जगह प्रशासन से दूसरी निजी जमीन लेने की गुजारिश की जाएगी और जिससे इनके ऊपर बुलडोजर की कार्रवाई न हो.
बहरहाल आगे प्रशासन इन मामलों में सुनवाई के बाद क्या कार्रवाई करता है, यह कई बातों पर निर्भर करेगा. फिलहाल सिद्धार्थनगर जिले के भारत नेपाल सीमा से सटे कुल 17 मस्जिद और मदरसों पर योगी सरकार के बुलडोजर के कार्रवाई की तलवार लटक रही है.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam