trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02606267
Home >>Muslim News

सऊदी सरकार ने बनाया नया नियम: अगर नहीं लगवाया ये टीका, तो नहीं कर पाएंगे उमराह

Vaccine for Umrah: सऊदी सरकार ने हाल ही में ऐलान किया है कि अगर कोई भी शख्स 'निसेरिया मेनिन्जाइटिस' टीका नहीं लगवाता है तो उसे सऊदी का सफर करने और उमराह करने की इजाजत नहीं होगी.

Advertisement
सऊदी सरकार ने बनाया नया नियम: अगर नहीं लगवाया ये टीका, तो नहीं कर पाएंगे उमराह
Siraj Mahi|Updated: Jan 18, 2025, 11:49 AM IST
Share

Vaccine for Umrah: सऊदी अरब सरकार ने अपने यहां आने वाले सभी लोगों के लिए एक नया नियम बना दिया है. सऊदी अरब ने ऐलान किया है कि उमराह करने या सऊदी का सफर करने वाले लोगों को 'निसेरिया मेनिन्जाइटिस' वैक्सीन समेत जरूरी टीके लगवाने होंगे. यह ऐलान सभी तरह के वीजा धारकों के लिए है. यह ऐलान सरकार की तरफ से सऊदी अरब के हवाई अड्डों पर सभी एयरलाइनों को जारी किया गया है. सरकार ने इस बात पर ज़ोर दिया कि एयरलाइनों को सभी लोगों को सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जरूरतों के बारे में बताना चाहिए. 

बिना टीका नहीं होगा उमराह
एक अरबी अखबार के मुताबिक 'चैंबर ऑफ़ ट्रैवल एंड टूरिज्म कंपनीज़ एंड एजेंसीज़' के एक सोर्स ने कहा कि सऊदी अधिकारी लोगों को उमराह करने की इजाजत नहीं देंगे, जब तक कि वे GACA की तरफ से निर्धारित जरूरी टीका नहीं लगवाते हैं. स्रोत ने आगे कहा कि टीका के नियमों का पालन न करने पर शख्स उमराह करने के लिए सऊदी अरब में एंटर नहीं कर पाएंगे. यह फैसला सोमवार, 10 फरवरी को लागू होगा.

यह भी पढ़ें:सऊदी अरब समेत ये 7 देश हैं पाकिस्तानी भिखारियों से परेशान, 258 को भेजा वापस

टीकाकरण के ताल्लुक से जरूरतें
प्राधिकरण ने इस बात पर जोर दिया है कि एयरलाइनें ये तय करें कि मुसाफिरों को 'क्वाड्रिवेलेंट मेनिन्जाइटिस' वैक्सीन मिले. टीका के लिए कुछ शर्ते भी हैं. जैसे टीका लगाने का सर्टिफिकेट सऊदी अरब में जाने से कम से कम 10 दिन पहले जारी किया जाना चाहिए. इसके अलावा सर्टिफेकेट 3 साल या 5 साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए. इसके अलावा एक साल से कम उम्र के बच्चों को इस टीके से छूट दी गई है.

कानूनी कार्रवाई का करना पड़ेगा सामना
एयरलाइंस के ये चेक करना होगा कि यात्री के पास आने और जाने वाले दोनों देशों के लिए जरूरी दस्तावेज़ हैं या नहीं. सऊदी सरकार के नियमों पालन न करने वाले को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

Read More
{}{}