Syria News: सीरिया के लताकिया में आयुध इकाई में विस्फोट हो जाने की वजह से एक इमारत ढह गई और कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. सीरिया के असैन्य सुरक्षा विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. पराचिकित्सक समूह ‘व्हाइट हेल्मेट्स’ ने बताया कि रातभर की कड़ी मश्क्कत के बाद मलबे से पांच महिलाओं और पांच बच्चों समेत 16 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. उसने बताया कि इस घटना में 18 लोग घायल भी हुए हैं.
समूह और स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट चार मंजिला इमारत के भूतल पर उस जगह हुआ जहां धातु का कबाड़ रखा हुआ था. इस बीच, सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने रविवार देर रात इल्जाम लगाया कि चरमपंथी समूह हिजबुल्ला ने लेबनान-सीरिया सीमा पार की और उनके देश के तीन सैनिकों को मार डाला. हिजबुल्ला ने उत्तरपूर्वी लेबनान के पास हुई इस घटना में उसका हाथ होने से इनकार किया है.
सीरिया में झड़प का दौर जारी
उत्तरपूर्वी लेबनान में पिछले माह सीरियाई बलों और लेबनान के समूहों के बीच झड़पें हुई थीं. लेबनान के स्थानीय मीडिया ने अपनी खबर में उत्तरपूर्वी लेबनान के सीमावर्ती शहर अल-कसर पर सीरिया की तरफ से गोलाबारी किए जाने की जानकारी दी है. हाल में ही सीरिया में इजरायल ने भीषण हवाई हमले किए हैं.
सीरिया पर इजरायल क्यों कर रहा है हमला
इजरायल का सीरिया पर हमले को लेकर ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स (SOHR) का कहना है कि रविवार को असद शासन के पतन के बाद से उसने इज़रायली रक्षा बलों (IDF) द्वारा 310 से ज़्यादा हमले दर्ज किए हैं. इन हमलों में उत्तर में अलेप्पो से लेकर दक्षिण में दमिश्क तक सीरियाई सेना के प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है. इनमें हथियार डिपो, गोला-बारूद डिपो, हवाई अड्डे, नौसैनिक अड्डे और अनुसंधान केंद्र शामिल हैं.