trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02608282
Home >>Muslim World

बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद 2 लाख लोग लौटे सीरिया, UN का बड़ा दावा

Syria News: न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर), संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, के समर्थन को मजबूत करने के लिए तय समय सीमा के अंतर्गत जल्द ही सीरिया और पड़ोसी देशों का दौरा करने की योजना की भी घोषणा की.   

Advertisement
बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद 2 लाख लोग लौटे सीरिया, UN का बड़ा दावा
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 19, 2025, 07:54 PM IST
Share

Syria News: सीरिया में बशर अल असद के तख्तापलट के बाद सीरियाई शरणार्थी अपने देश वापस लौट रहे हैं. पिछले साल दिसंबर महीने से अब तक  करीब दो लाख सीरियाई शरणार्थी अपने देश लौट चुके हैं.  संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने यह जानकारी दी है. 18 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ग्रैंडी की तरफ से पोस्ट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 8 दिसंबर को राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार गिरने के बाद से 16 जनवरी तक लगभग 1,95,200 सीरियाई घर लौट आए हैं.

5 लाख लोग लौट गए स्वदेश
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर), संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, के समर्थन को मजबूत करने के लिए तय समय सीमा के अंतर्गत जल्द ही सीरिया और पड़ोसी देशों का दौरा करने की योजना की भी घोषणा की. 

पोस्ट के मुताबिक, 'यूएनएचसीआर' का अनुमान है कि 2024 में 5,50,000 से ज्यादा सीरियाई अपने देश लौट आए. उत्तरी अलेप्पो शहर में सबसे ज्यादा लगभग 23 फीसद लोग लौटे. बड़ी संख्या में सीरियाई शरणार्थियों ने स्वदेश लौटने में रुचि दिखाई है. शुक्रवार को जारी यूएनएचसीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ शरणार्थी सतर्क हैं. उनमें से कई ने सीरिया में खुद को पुनर्स्थापित करने के लिए वित्तीय और रसद सहायता की आवश्यकता पर जोर दिया है.

10 लाख लोग लौटेंगे स्वदेश
रिपोर्ट के मुताबिक, यूएनएचसीआर और उसके साझेदार संगठनों ने शरणार्थियों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए एक अंतर-एजेंसी योजना का प्रस्ताव दिया है. एजेंसी ने शरणार्थियों और स्थानीय लोगों की आर्थिक मदद और सुरक्षा के महत्व को भी रेखांकित किया. इससे पहले 17 दिसंबर को, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के लिए यूएनएचसीआर निदेशक रेमा जैमस इम्सीस ने कहा कि जनवरी और जून 2025 के बीच लगभग 10 लाख सीरियाई शरणार्थी अपने देश लौट सकते हैं.

जिनेवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इम्सीस ने कहा था, "हमने अनुमान लगाया है कि हम अगले साल जनवरी और जून के बीच लगभग 10 लाख सीरियाई स्वदेश लौटेंगे." उन्होंने हाल के घटनाक्रमों को सीरिया में चल रहे मानवीय संकट को हल करने के लिए "बहुत बड़ी उम्मीद" बताया.

Read More
{}{}