trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02596523
Home >>Muslim World

Pakistan के क्वेटा में खदान में विस्फोट; चार की मौत, आठ अभी भी फंसे

Pakistan News: पाकिस्तान के क्वेटा में एक कोयला खदान में मजदूर फंस गए. 4 मजदूरों की मौत हो गई है. इसके साथ ही खदान में 8 मजदूर फंस गए हैं. मौसम खराब होने की वजह से इन मजदूरों को बचाने में दिक्कत आ रही है.

Advertisement
Pakistan के क्वेटा में खदान में विस्फोट; चार की मौत, आठ अभी भी फंसे
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 11, 2025, 11:10 AM IST
Share

Pakistan News: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्वेटा के संजदी इलाके में एक कोयला खदान में गैस विस्फोट हो गई. इसकी वजह से यहां चार खनिकों की मौत हो गई, जबकि अंदर फंसे आठ लोगों को बचाने की कोशिश अभी भी जारी है. एआरवाई न्यूज ने शुक्रवार को बताया. एआरवाई न्यूज के मुताबिक, बचाव अभियान 27 घंटे से ज्यादा वक्त से चल रहा है, जिसमें अधिकारी फंसे हुए खनिकों तक पहुंचने के लिए हर मुम्किन कोशिश कर रहे हैं. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने तस्दीक की है कि खदान से तीन और लाशें बरामद की गई हैं, जिससे बरामद शवों की कुल संख्या चार हो गई है.

4300 गहरी है खदान
यह मामला गुरुवार को शाम करीब 4:00 बजे (स्थानीय समय) हुई, जब गैस विस्फोट की वजह से कोयला खदान का एक हिस्सा ढह गया, जिससे 12 श्रमिक अंदर फंस गए. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, फंसे हुए खनिकों के बारे में माना जाता है कि वे लगभग 4,300 फीट नीचे हैं, जबकि अब तक बरामद किए गए शव 3,000 फीट गहराई में पाए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब समेत ये 7 देश हैं पाकिस्तानी भिखारियों से परेशान, 258 को भेजा वापस

ये हैं चुनौतियां
विस्फोट की वजह से खदान में भारी गिरावट आई है और बचाव दल खनिकों तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए काम कर रहे हैं. एआरवाई न्यूज़ के मुताबिक, गैस की मौजूदगी और चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति हालत से ऑपरेशन जटिल है, जिसमें स्थानीय खनिक पीडीएमए टीमों की सहायता कर रहे हैं. 

पहले भी हुई घटना
मार्च 2024 में, इसी तरह की घटना हुई थी जब बलूचिस्तान के हरनाई में एक कोयला खदान में 18 खनिक फंस गए थे. बचाव दल ने 12 शवों को सफलतापूर्वक निकाला और छह खनिकों को घायल अवस्था में बचाया गया.

Read More
{}{}