trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02626199
Home >>Muslim World

कुरान जलाने वाले शख्स पर गोली चलाने वाले रिहा हुए 5 मुल्जिम; अदालत ने दिया ये बयान

Salwan Momika News: स्वीडन में कुरान जलाने वाले शख्स के कत्ल में मुलजिम बनाए गए 5 लोगों को रिहा कर दिया गया है. लेकिन अभी जांच जारी है. कुरान जलाने वाले सख्स का गोली मारकर कत्ल कर दिया गया था.

Advertisement
कुरान जलाने वाले शख्स पर गोली चलाने वाले रिहा हुए 5 मुल्जिम; अदालत ने दिया ये बयान
Siraj Mahi|Updated: Feb 01, 2025, 08:21 AM IST
Share

Salwan Momika News: स्वीडन में इस्लाम की सबसे पाक किताब कुरान को जलाने वाले शख्स का गोली मार कर कत्ल कर दिया गया. इस मामले में 5 मुस्जिमों को गिरफ्तार किया गया. अब स्वीडिश अभियोजकों ने जानकारी दी है कि उन्होंने मामले में मुलजिम 5 लोगों को रिहा कर दिया है. मोमिका की बुधवार रात गोली लगने से मौत हो गई. उनकी लाश स्टॉकहोम के पास सोडरतालजे में एक अपार्टमेंट की इमारत में मिली. कत्ल के शक में अगले कुछ घंटों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. 

अभियोजक का बयान
अभियोजक रासमस ओमान ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उनकी तरफ से अपराध किए जाने का संदेह कमजोर हो गया है और उन्हें अब उन्हें हिरासत में रखने की कोई वजह नहीं है. बयान में कहा गया है कि संदेह अभी पूरी तरह से खारिज नहीं हुआ है और जांचकर्ता अभी भी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या था और कत्ल के पीछे कौन था.

यह भी पढ़ें: कौन था बार-बार कुरान जलाने वाला Salwan Momika, जिसकी गोली मारकर की गई हत्या

सुर्खियों में आया था मोमिका
सलवान मोमिका नाम के इराकी शख्स ने साल 2023 में स्वीडन में इस्लाम की सबसे पाक किताब को कई बार जलाया था और उसकी बेहुरमती की थी. कुरान जलाने के वीडियो वायरल हुई थी. कई मुस्लिम देशों ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी और आलोचना की थी. इससे कई जगहों पर दंगे और अशांति फैल गई थी. उस वक्त ईरान और तुर्की जैसे मुस्लिम देशों ने स्वीडन को धमकी दी थी कि अगर स्वीडन ऐसे लोगों को अपने यहां शरण देता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एर्देगान ने दिया था बयान
बात यहीं तक नहीं रुकी, कुरान जलाने के हादसे के बाद मुस्लिम देश तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने ऐलान किया था कि वह स्वीडन के नाटो में शामिल होने नहीं देगा. क्योंकि स्वीडन नाटो में शामिल होने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की थी. 

Read More
{}{}