trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02738150
Home >>Muslim World

3 हफ्तों में 542 आम नागरिकों की मौत, गाजा नहीं इस मुस्लिम देश में हालात संजीदा

गाजा की तरह एक मुस्लिम देश ऐसा है जो इस वक्त खतरनाक जंग से गुजर रहा है. यहां एक हफ्ते में 542 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं. यूएन का कहना है कि ये आंकड़ा कहीं ज्यादा हो सकता है.

Advertisement
3 हफ्तों में 542 आम नागरिकों की मौत, गाजा नहीं इस मुस्लिम देश में हालात संजीदा
Sami Siddiqui |Updated: May 01, 2025, 03:51 PM IST
Share

Sudan News: युनाइटेड नेशन्स ने गुरुवार को बताया कि सूडान के नॉर्थ दारफुर इलाके में पिछले तीन हफ्तों में कम से कम 542 आम नागरिक मारे गए हैं. यूएन ने यह भी कहा कि असल मौत का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है.

यूएन ने क्या कहा?

यूएन मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने कहा, "सूडान में जो हो रहा है, वह बेहद डरावना है. सूडान में ये गृहयुद्ध 15 अप्रैल 2023 से चल रहा है, जिसमें देश की सेना के चीफ अब्देल फत्ताह अल-बुरहान और पूर्व डिप्टी मोहम्मद हमदान डगालो के नेतृत्व वाले पैरामिलिट्री ग्रुप RSF के बीच संघर्ष हो रहा है.

दुनिया का सबसे बड़ा भुखमरी का संकट

इस युद्ध ने हजारों लोगों की जान ले ली है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा विस्थापन और भुखमरी संकट बताया जा रहा है. दारफुर क्षेत्र का एल-फाशर शहर, जो RSF के कंट्रोल से अब तक बचा हुआ है, वहां हाल के दिनों में लड़ाई और तेज हो गई है. RSF ने हाल ही में एल-फाशर और अबू शोउक कैंप पर हमला किया था, जिसमें कम से कम 40 नागरिक मारे गए थे.

आंकड़ा कहीं ज्यादा

टर्क ने कहा,"इस तरह केवल नॉर्थ दारफुर में पिछले 3 हफ्तों में 542 नागरिक मारे जा चुके हैं. असल आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है. RSF की तरफ से 'खूनखराबे' की चेतावनी दी गई है, जिससे लगता है कि सूडानी सेना और उसके सहयोगी गुटों के साथ और भी भयंकर लड़ाई हो सकती है.

खार्तूम का वीडियो वायरल

उन्होंने यह भी बताया कि खार्तूम राज्य में कथित तौर पर लोगों को पकड़कर गोली मारने की घटनाएं सामने आई हैं. कुछ भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें RSF की वर्दी में कुछ लोग कम से कम 30 आम लोगों को गोली मारते दिख रहे हैं.

एक और वीडियो में RSF के एक फील्ड कमांडर ने खुद इन हत्याओं को कबूल किया है. वहीं दूसरी तरफ,'सूडानी सेना के समर्थक 'अल-बरा ब्रिगेड' पर भी आरोप है कि उन्होंने दर्जनों लोगों को मार डाला, जिन्हें RSF का समर्थक बताया गया था. 

Read More
{}{}