trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02615613
Home >>Muslim World

सीरिया में आपस में भीड़ गए मुसलमान, कुर्द के हमले में तुर्की के 9 सैनिकों की मौत

Syria News: एसडीएफ ने गुरुवार को अल-होशरिया क्षेत्र में तुर्की के ठिकानों पर हमला किया. इसके अलावा, एसडीएफ ने मनबीज के दक्षिण में अटशाना गांव में एक सैन्य सभा पर भी हमला किया.

Advertisement
सीरिया में आपस में भीड़ गए मुसलमान, कुर्द के हमले में तुर्की के 9 सैनिकों की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 24, 2025, 11:01 PM IST
Share

Syria News: सीरिया के उत्तरी अलेप्पो प्रांत में कुर्द नेतृत्व वाले सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) द्वारा किए गए हमलों में 9 तुर्की सैनिक मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए. यह हमला तुर्की के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि एसडीएफ ने गुरुवार को अल-होशरिया क्षेत्र में तुर्की के ठिकानों पर हमला किया. इसके अलावा, एसडीएफ ने मनबीज के दक्षिण में अटशाना गांव में एक सैन्य सभा पर भी हमला किया. हालांकि, उस हमले में हताहतों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. यह हमला उत्तरी और पूर्वी सीरिया में एसडीएफ द्वारा तुर्की और उसके सहयोगी गुटों द्वारा लगातार किए जा रहे हवाई और जमीनी हमलों के जवाब में किया गया प्रतीत होता है.

तुर्की ने की थी यहां बमबारी
तुर्की के युद्धक विमानों ने गुरुवार को मनबीज के पास तिशरीन बांध के इलाके में बमबारी की थी. इस बमबारी के परिणामस्वरूप बड़े विस्फोट हुए और धुएं का गुबार उठा, लेकिन इस दौरान किसी के मारे जाने या घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली. इसके अलावा, तुर्की ने अपने तोपखाने से सीरिया के ऐन अल-अरब (कोबानी) के पश्चिम में दो गांवों को भी निशाना बनाया.

अब तक कितने लोगों की हुई मौत
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि एसडीएफ और तुर्की समर्थित गुटों के बीच शत्रुता बढ़ने के बाद, 12 दिसंबर 2024 से अब तक 51 नागरिकों सहित कुल 483 लोग मारे गए हैं. पिछले हफ्ते, एसडीएफ के शीर्ष कमांडर ने कहा था कि उनके लड़ाके अपने हथियारों को सौंपने या अपनी रैंकों को भंग करने का इरादा नहीं रखते. हालांकि, वे सीरिया के भविष्य के सैन्य ढांचे में शामिल होने के लिए बातचीत करने को तैयार हैं.

Read More
{}{}