trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02680791
Home >>Muslim World

Pakistan: आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, मस्जिद में भीषण विस्फोट; कई घायल

Pakistan Terror Attack: केपी के नौशेरा जिले में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा में हुए आत्मघाती विस्फोट में जेयूआई-एस के मौलाना हमीदुल हक हक्कानी समेत लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. 

Advertisement
Pakistan: आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, मस्जिद में भीषण विस्फोट; कई घायल
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 14, 2025, 06:18 PM IST
Share

Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान के सबसे अशांत राज्य खैबर पख्तूनख्वा में दक्षिण वजीरिस्तान के आजम वारसाक बाजार में मौजूद एक मस्जिद के भीतर विस्फोट हुआ है. इस हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम वाना के अमीर और मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद के उपदेशक मौलाना अब्दुल्ला नदीम को निशाना बनाया गया. विस्फोट में मौलाना नदीम समेत कई लोग जख्मी हुए हैं.

इससे पहले भी हुआ था हमला
इससे पहले भी मौलाना अब्दुल्ला नदीम पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे. एक बार फिर उसी जगह पर हमला हुआ है जहां अब्दुल्ला नदीम पर हमला हुआ था. इस ताजा हमले को उनके खिलाफ एक और बड़ी साजिश के तौर पर देखा जा रहा है.

मकामियों ने क्या कहा?
चश्मदीदों के मुताबिक, विस्फोट उस वक्त हुआ जब मस्जिद में कई लोग मौजूद थे. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादुर ने बताया कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में हुआ, जो आजम वारसाक बाईपास रोड पर स्थित है. विस्फोटक को मस्जिद के मंच पर रखा गया था, जहां से इमाम धर्मोपदेश देते हैं.

इससे पहले मारे गए थे कई आतंकी
गौरतलब है कि केपी के नौशेरा जिले में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा में हुए आत्मघाती विस्फोट में जेयूआई-एस के मौलाना हमीदुल हक हक्कानी समेत लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. 30 जनवरी, 2023 को अधिकारियों ने कहा कि पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में एक मस्जिद के भीतर हुए विस्फोट में कम से कम 59 लोग मारे गए और 157 जख्मी हो गए. बाद में अपडेट के बाद यह संख्या 100 से ज्यादा बताई गई.

साल 2022 में हुआ था हमला
साल 2022 में पुराने शहर में भीड़भाड़ वाली जामिया मस्जिद कूचा रिसालदार में एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ था. हमलावर ने सबसे पहले इमामबाड़ा के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों की हत्या की और फिर परिसर में घुसकर मुख्य हॉल में खुद को उड़ा लिया, जहां बड़ी संख्या में नमाजी जुमे की नमाज अदा कर रहे थे.

Read More
{}{}