trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02775017
Home >>Muslim World

खत्म नहीं हो रहा गाजा का दर्द; इजराइल ने मां और दो बेटों को उतारा मौत के घाट

GAZA NEWS: गाजा पट्टी में बीते 24 घंटे में हुए इजरायली हमलों में तकरीबन 38 लोग मारे गए हैं, जिसमें एक मां और दो बच्चें भई शामिल हैं. इजरायली सेना ने बेगुनाह नागिरकों को हो रहे नुकसान का जिम्मेदार हमास को बताया है. क्योंकि, वह घनी आबादी वाले इलाकों में रहते हैं.   

Advertisement
खत्म नहीं हो रहा गाजा का दर्द; इजराइल ने मां और दो बेटों को उतारा मौत के घाट
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 27, 2025, 12:26 PM IST
Share

GAZA NEWS: गाजा पट्टी के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे में हुए इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 38 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. इसमें एक मां और उसके दो बच्चें भी शामिल है. वहीं उत्तरी गाजा के आकड़ों की कोई खबर नहीं मिली है , क्योंकि वे अब पहुंच से बाहर हैं. 

बीते हफ्ते की शुक्रवार यानी कि 22 मई को इजरायली हमले में एक महिला डॉक्टर के नौ बच्चों की मौत की खबर सामने आई थी. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि सीजफायर के उल्लंघन के बाद से अब तक 3,785 लोग मारे जा चुके हैं. इजराइल ने तकरीबन ढाई महीने तक गाजा में खाने और दवाईयों के आयात पर पूरी तरह से नाकाबंदी लगाई हुई थी. लेकिन, पिछले हफ्ते कुछ मात्रा में मदद को आने देने की इजाजत दी है. इसके बाद भी इजराइल अब गाजा में भेजी जा रही मदद पर सख्त रोक लगाने की प्लानिंग कर रहा था, जिसे UN ने रद्द कर दिया है.

हमलों में महिला और बच्चों की मौत 
अल-अक्सा मेरियटल हॉस्पिटल ने पुष्टि की है कि गाजा के देर अल-बलाह शहर में हुए हमलों में एक मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई हैं. वहीं जबालिया इलाके में हुए हमलों में तकरीबन पांच लोग मारे गए, जिनमें दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. इजरायल के 19 महीने लंबे हवाई हमलों के वजह से गाजा के बड़े इलाके बर्बाद हो चुके हैं और करीब 90% आबादी को एक से ज्याद बार बेघर होना पड़ा है.

नागरिकों के नुकसान का जिम्मेदार हमास- इजरायल सेना 
इजरायली सेना ने 23 मई को कहा, "हम नागरिकों को नुकसान पहुंचने के दावे की जांच कर रहे हैं." सेना ने बेगुनाह नागिरकों को हो रहे नुकसान का जिम्मेदार हमास को बताया है. क्योंकि वह घनी आबादी वाले इलाकों में रहते हैं. अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इस जंग में हमास ने तकरीबन 1200 लोगों का कत्ल और 251 लोगों को अगवा किया है. हमास ने इन इजरायली बंधकों को सीजफायर और कुछ समझौते के तहत रिहा कर दिया है. 

Read More
{}{}