Abu Dhabi Mandir: अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर ने रमजान के रमज़ान के पाक महीने के मौके पर एक इंटरकल्चरल प्रोग्राम किया गया. ओम्सिय्यत नामक यह कार्यक्रम इस हफ्ते के शुरू में किया गया था, जिसमें सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान के साथ-साथ कई नेताओं और राजदूतों ने हिस्सा लिया था.
इस मौके पर संयुक्त अरब अमीरात और दूसरी जगहों से लगभग 200 धार्मिक नेता, सरकारी अधिकारी, राजनयिक और सामुदायिक प्रतिनिधि इकट्ठा हुए थे. वैश्विक सद्भाव को बढ़ावा देने वाला यह मंदिर, रमजान के महीने के दौरान आस्था, दोस्ती, एकता और चिंतन की वैल्यूज पर रोशनी डालता है.
शाम को कल्चरल प्रोग्राम होने के साथ, मुतास्सिर करने वाली स्पीच और मंदिर के प्रमुख पूज्य ब्रह्मविहारीदास स्वामी के नेतृत्व में पूजा हुई. शाम को चले इस प्रोग्राम का अंत सुबह सेहरी के साथ हुआ. जहां लोगों को शाकाहारी खाना खिलाया गया. जो भारतीय और अरबी कुज़ीन स्टाइल से मुतास्सिर था.
बता दें, पिछले साल 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर उद्घाटन किया गया था. इस मंदिर की देखरेख बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था या बीएपीएस सोसायटी के जरिए की जाती है. इस दौरान पीएम ने यहां पूजा अर्चना भी की थी. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने "करोड़ों भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने" के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का शुक्रिया अदा किया था.