Israel Attacks Hezbollah: इजराइल लगातार गाजा और लेबनान में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. गाजा में हमले के बाद इजराइल ने आज लेबनान में कई जगहों पर भारी बमबारी की है, जिसमें कम से कम 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इजराइल ने दावा किया है कि उसने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है. इजराइल ने हमले से पहले चेतावनी दी थी.
हमले के बाद क्या बोला इजरायल
हमले के बाद इजरायल ने कहा कि हिजबुल्लाह ने आज यानी 22 मार्च को इजरायली सैन्य ठिकानों पर रॉकेट हमला किया था, जिसका बदला लेने के लिए इजरायल ने हमला किया है. पिछले साल नवंबर में इजरायल और लेबनान के बीच संघर्ष विराम हुआ था. इसके बाद लेबनान के ठिकानों से इजरायल पर यह पहला हमला था.
नेतन्याहू ने क्या कहा?
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उन्होंने सेना को लेबनान में 'दर्जनों आतंकी ठिकानों' पर जोरदार हमले करने के निर्देश दिए हैं. दूसरी ओर, लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि इजरायली हमलों में एक व्यक्ति की मौत हुई है. इससे पहले इजरायली सेना ने कहा था कि उसने लेबनान की ओर से दागे गए तीन रॉकेटों को नाकाम कर दिया है. इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
लेबनान में हजारों लोगों की मौत
हिजबुल्लाह ने आधिकारिक तौर पर इजराइल पर आज हुए रॉकेट हमले से अपने संबंध से इनकार किया है. लेबनानी समूह ने एक बयान जारी कर दक्षिणी लेबनान से उत्तरी इजराइल पर रॉकेट हमलों की श्रृंखला में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है. इसके बावजूद इजरायल ने लेबनान पर भीषण हवाई हमले किए हैं. इससे पहले भी इजरायल कई बार लेबनान में हवाई हमले किए हैं. पिछले साल अक्तूबर के महीने में इजरायल ने भीषण हवाई हमले किए थे, जिसमें कम से कम 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.