trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02818095
Home >>Muslim World

Ajmer: शोहदाए कर्बला का जिक्र कर गम में डूबे मुसलमान; जगह- जगह मजलिसों का आयोजन

Ajmer News: अजमेर में मुहर्रम का चांद दिखने के बाद  मजलिसों और मातम का सिलसिला शुरू हो गया है.  इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु की याद में ताज़िया कायम किया गया है.

Advertisement
File Photo
File Photo
Sami Siddiqui |Updated: Jun 27, 2025, 12:58 PM IST
Share

Ajmer News: अजमेर में मोहर्रम के चांद के ऐलान के साथ ही पूरे शहर, खासकर दरगाह इलाके और मुस्लिम बहुल इलाकों में शोहदाए कर्बला की याद में अकीदतमंदों ने मजलिसों और मातम का सिलसिला शुरू कर दिया है. सुल्तानुल हिंद, हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह की दरगाह में हज़रत इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु की याद में ताज़िया मुबारक का क़याम किया गया.

अजमेर में शुरू हुआ मातम का दौर

दरगाह के मक़बरे में अकीदतमंदों ने इमाम बारगाह में पहुंचकर जिक्र-ए-शोहदाए कर्बला किया और हज़रत इमाम हुसैन की बारगाह में सलाम पेश किया. इस मौके पर अकीदतमंदों ने हरे लिबास पहनकर नजर-ओ-नियाज़ भी पेश की.

अजमेर के दौराई इलाके में भी मोहर्रम के महीने की शुरुआत के साथ ही अज़ादारों ने तुर्बत, अलम और ताज़िया की सवारी निकाली. इस दौरान नोहा पढ़ते हुए कर्बला के शहीदों को याद किया गया. शिया जमात के नौजवानों ने काले कपड़े पहनकर मातम किया और ग़मे हुसैन मनाया.

लोगों ने अपने घरों पर लगाए काले झंडे

लोगों ने अपने घरों पर काले और हरे झंडे लगाए, और अब आने वाले 40 दिनों तक ग़मे हुसैन का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान कोई भी खुशी का काम नहीं किया जाएगा, बल्कि अहलेबैत और शोहदाए कर्बला के नाम पर नजर-ओ-नियाज़ और मजलिसों का आयोजन होगा.

इमाम हुसैन की चौकी धोने की रस्म

दौराई में शिया समुदाय ने हज़रत इमाम हुसैन की चौकी धोने की रस्म अदा की. कर्बला स्थल पर कुएं के पानी से चौकी धोने के बाद उसे मर्सियाख़्वानी के साथ इमाम बारगाह में लाया गया. इस रस्म को देर रात अंजाम दिया गया.

मजलिसों का इनाकाद

अंजुमन शहीदाने फुरात के सदर नफीस हैदर ने जानकारी दी कि 27 जून से मोहर्रम की पहली तारीख के साथ ही मजलिसों का सिलसिला शुरू हो गया है. दस मोहर्रम तक, दौराई के तमाम इमाम बारगाहों में हर रात मजलिसें होंगी, जिनमें मौलाना सैय्यद तकी जाफर, मौलाना सैय्यद हुसैन मेहदी, और मौलाना सैय्यद सलमान अली खिताब फरमाएंगे.

Read More
{}{}