trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02721375
Home >>Muslim World

America ने हूती लड़ाकों के ऑयल पोर्ट पर किया हमला, 38 की मौत और 50 घायल

America Attack Yemen: अमेरिका ने यमन के रास इसा (Ras Isa) तेल बंदरगाह पर हमाल किया है. इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है और 50 लोग घायल हुए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
America ने हूती लड़ाकों के ऑयल पोर्ट पर किया हमला, 38 की मौत और 50 घायल
Sami Siddiqui |Updated: Apr 18, 2025, 10:29 AM IST
Share

America Attack Yemen: अमेरिका ने यमन के रास इसा (Ras Isa) तेल बंदरगाह पर हवाई हमला किया है, यह इलाका हूती विद्रोहियों को कंट्रोल में है. इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं. हूती ग्रुप ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है.

अमेरिका ने किया यमन पर हमला

इस हमले की पुष्टि  अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड ने की है. यह हमला ट्रंप सरकार के तहत चल रहे ऑपरेशन में अब तक की सबसे ज्यादा जान लेने वाली घटनाओं में से एक है. यह ऑपरेशन 15 मार्च से शुरू हुआ था और इसके तहत सैकड़ों हमले किए गए हैं.

हूती बोले आम लोगों की हुई मौत

हूतियों के अल-मसीरा टीवी चैनल ने हमले के बाद की भयानक तस्वीरें और वीडियो दिखाए हैं, जिनमें लाशें जमीन पर पड़ीहैं. चैनल का दावा है कि इस हमले में बंदरगाह पर काम कर रहे आम नागरिक और मेडिकल स्टाफ मारे गए हैं.

अमेरिका की सेना ने क्या कहा?

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी सेना ने हूती आतंकियों के ईंधन के स्रोत को खत्म करने के लिए यह कार्रवाई की है. इससे उनके अवैध पैसों का स्रोत भी बंद होगा, जो वे पिछले 10 सालों से पूरे इलाके में दहशत फैलाने में इस्तेमाल कर रहे थे. इसके साथ ही बयान में कहा गया है कि इस हमले का मकसद यमन की आम जनता को नुकसान पहुंचाना नहीं था. यमन के लोग हूतियों के ज़ुल्म से आज़ादी पाना चाहते हैं और शांति से जीना चाहते हैं.

ट्रंप का हूतियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन

बता दें, ट्रंप सरकार ने हूतियों के खिलाफ ऑपरेशन को तेज किया हुआ है. ये ऑपरेशन बाइडेन प्रशासन से काफी ज्यादा बड़ा है. अब अमेरिका केवल मिसाइल लॉन्च साइट्स को निशाना नहीं बना रहा है, बल्कि हूती नेताओं और शहरों को भी निशाना बना रहा है. वहीं हूती लगातार इजराइल और अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाते आए हैं.

Read More
{}{}