Syria News: अमेरिका ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमेरिका 8 जुलाई जुलाई को सीरियाई इस्लामिक समूह 'हयात तहरीर अल-शाम' (HTS) को विदेशी आतंकवादी संगठनों की सूची से हटा देगा. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब सीरिया में लंबे समय से चल रहे गृहयुद्ध के बाद राजनीतिक हालात बदल गए हैं.
HTS को पहले अल-नुसरा फ्रंट के नाम से जाना जाता था, जो कभी अल-कायदा से जुड़ा हुआ था लेकिन पिछले कुछ सालों में इसने खुद को अल-कायदा से अलग कर लिया है और अब सीरिया में नई सरकार का नेतृत्व कर रहा है. दिसंबर 2024 में HTS ने सीरिया में विद्रोह का नेतृत्व किया, जिसके बाद देश के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद का 54 साल पुराना शासन खत्म हो गया. फिलहाल HTS के प्रमुख अहमद अल-शरा को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया गया है.
इस फैसले के साथ ही अमेरिका ने यह भी संकेत दिया है कि वह सीरिया के साथ अपने संबंधों को सामान्य बनाना चाहता है. हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सीरिया पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने का आदेश दिया है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह कदम स्थिरता और शांति के मार्ग को सहारा देने के उद्देश्य से उठाया गया है.
सीरिया के विदेश मंत्री ने अमेरिकी निर्णय का स्वागत किया
अमेरिका के इस फैसले का स्वागत करते हुए सीरिया के नए विदेश मंत्री असद अल-शिबानी ने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने से देश की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह कदम सीरिया को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ फिर से जोड़ने का रास्ता खोलेगा.
एक्सपर्ट ने दी चेतावनी
दुनिया के कई पश्चिमी देश भी अब सीरिया के साथ अपने राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहे हैं. यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अब सीरिया में नई सरकार को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलनी शुरू हो गई है. हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि एचटीएस का चरमपंथी अतीत और अल-कायदा के साथ पुराने संबंध चिंता का विषय बने रह सकते हैं, लेकिन अमेरिका के इस कदम को शांति और स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.