UAE Gold Price: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) हालिया कुछ सालों में शापिंक के शौकीनों की पसंदीदा जगहों में से एक बन गया है. हर साल बड़ी संख्या में सोने चांदी और कीमती ज़ेवरात की खरीदारी के लिए लोग यूएई के अलग- अलग अमीरात का रुख करते हैं. UAE पूरी दुनिया में दूसरा ऐसा देश जहां प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा सोने की खपत है. 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, हांगकांग में प्रति व्यक्ति 5.12 ग्राम सोने की मांग है तो वहीं UAE में 5.07 ग्राम सोने की मांग है.
हालांकि, भारी मांग की वजह से UAE में सोने की कीमतें आसामान छू रही हैं. जिसकी वजह से सोना खरीदारों की संख्या में गिरावट आई है. यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 374.5 दिरहम प्रति ग्राम बनी हुई है यानी भारतीय करेंसी में 8770.79 रुपये प्रति ग्राम है. UAE में पिछले वीकेंड से सोने की कीमतों में लगभग स्थिर हैं. महंगाई की वजह से कस्टर सोने की खरीदारी से दूरी बना रहे हैं.
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई गोल्ड सूक के कई दुकानदारों ने बताया कि कस्टर की आवाजाही 30 से 50 फीसदी तक घट गई है. एक दुकानदार ने बताया कि "जैसे ही सोने का रेट 375 दिरहम प्रति ग्राम के आसपास पहुंचता है, तो कस्टमर खरीदारी नहीं करते हैं." उन्होंने आगे कहा कि "अब लोग यह नहीं सोचते हैं कि रेट और बढ़ सकता है बल्कि वे इंतजार करना पसंद करते हैं."
दुनियाभर में फैली आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिका की तरफ से यूरोपीय यूनियन पर 30 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी की वजह से निवेशकों का झुकाव फिर से सोने की ओर बढ़ा है, जिससे कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. 15 जून को दाम 383 दिरहम प्रति ग्राम तक पहुंच गई थीं, जो बीते महीने का सबसे ऊंचा स्तर था. अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो कीमतें जल्द ही 1 से 2 दिरहम और बढ़ सकती हैं.
अमेरिका के टैरिफ के जवाब में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है. एक्सपर्ट की मानें फ्रांस और यूरोपीय यूनियन की इस चेतवानी से बाजार में और ज्यादा अनिश्चितता बढ़ गई है. दुकानदारों का कहना है कि फिलहाल सोने की खरीदारी का पीक सीजन खत्म हो चुका है और जो थोड़ी-बहुत खरीदारी हो रही है, वह ज्वेलरी के प्रति लोगों की फौरी पसंद या फिर DSS गोल्ड रैफल्स की वजह से है. हालांकि, DSS स्कीम का असर भी अब 370 दिरहम से 374 दिरहम के बीच कीमतें बढ़ने के बाद घट गई हैं.
आज सोमवार (14 जुलाई) को दोपहर तक UAE के बाजारों में सोने की कीमतों में मामूली इजाफा दर्ज किया गया. UAE में 24 कैरेट सोने की कीमत 405.50 दिरहम प्रति ग्राम पहुंच गई है. इसी तरह 22 कैरेट सोने की कीमत 375.50 दिरहम प्रति दस ग्राम, 21 कैरेट सोने की कीमत 360.25 दिरहम प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 308.75 दिरहम प्रति ग्राम पहुंच चुकी हैं.
भारत में भी सोने की कीमतों में आग लगी है. फेस्टिव सीजन जल्द ही शुरू होने वाले इसके बावजूद सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. यहां पिछले महीने सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया था. सोमवार (14 जुलाई) को भारतीय बजारों में सोने की कीमतों में उछाल देखा गया. 24 कैरेट सोने की बढ़कर 9,888 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई है. इसी तरह 22 कैरेट 9,155 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट 7,491 प्रति ग्राम पर पहुंच गई है.