trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02614959
Home >>Muslim World

Taliban के सुप्रीम लीडर हईबतुल्लाह के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट, ICC में लगे गंभीर आरोप

Taliban News: तालिबान के सुप्रीम लीडर हईबतुल्लाह अख़ुन्दज़ादा के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है. वकील कमाल खान ने उनके खिलाफ वारंट जारी करने की गुजारिश की है.

Advertisement
Taliban के सुप्रीम लीडर हईबतुल्लाह के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट, ICC में लगे गंभीर आरोप
Sami Siddiqui |Updated: Jan 24, 2025, 02:15 PM IST
Share

Taliban News: गुरुवार को आईसीसी अभियोजक करीम खान ने सीनियर तालिबान के अधिकारियों, सुप्रीम नेता हैबतुल्लाह अखुंदजादा और सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अब्दुल हकीम हक्कानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के लिए आवेदन किया है.

क्या है दोनों पर आरोप?

उन पर न्यायालय के रोम संविधि के तहत लिंग आधारित उत्पीड़न के आधार पर इंसानियत के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया गया है. खान ने कहा,"ये आवेदन स्वीकार करते हैं कि अफगान महिलाओं और लड़कियों के साथ-साथ LGBTQI+ समुदाय को तालिबान के जरिए अभूतपूर्व, अमानवीय और निरंतर उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है."

महिलाओं के खिलाफ अफगानिस्तान के कानून

2021 में अफगानिस्तान में सत्ता हासिल करने के बाद से, तालिबान ने दमनकारी नीतियों की एक सीरीज को लागू किया है, जिसने महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित किया है, जिसमें 12 साल की उम्र के बाद उन्हें रोजगार, सार्वजनिक स्थानों और शिक्षा से रोकना भी शामिल है.

तालिबान के कानून मौलिक अधिकारों का करते हैं हनन

आईसीसी अभियोजक ने इस बात पर जोर दिया कि तालिबान के कानून कृत्य मौलिक अधिकारों का गंभीर हनन करते हैं, जिनमें फिजिकल ऑटोनोमी, बोलने की आजादी और शिक्षा तक पहुंच का अधिकारा शामिल है. ये अधिकार अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत संरक्षित हैं.

यह पहली बार है जब आईसीसी ने अफगान के संबंध में गिरफ्तारी वारंट आवेदन जारी किया है. खान ने कहा कि प्रस्तुत दस्तावेज विविध साक्ष्यों द्वारा समर्थित हैं, जिनमें विशेषज्ञों की गवाही, फोरेंसिक रिपोर्ट और वास्तविक प्राधिकारियों के जरिए दिए गए कई आदेश शामिल हैं.

Read More
{}{}