trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02772234
Home >>Muslim World

Bahrain पहुंचकर ओवैसी का पाकिस्तान पर हमला, बताई इस्लाम की असल तालीम

Owaisi on Pakistan: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन पहुंचकर पाकिस्तान पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा है कि आतंकवादी कुरान और हदीस का गलत इस्तेमाल करते हैं और हत्याओं को जस्टिफाई करते हैं.

Advertisement
Bahrain पहुंचकर ओवैसी का पाकिस्तान पर हमला, बताई इस्लाम की असल तालीम
Sami Siddiqui |Updated: May 25, 2025, 08:42 AM IST
Share

Owaisi on Pakistan: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में एक प्रोग्राम के दौरान कहा कि आतंकवादी संगठन धर्म का गलत इस्तेमाल करके मासूम लोगों की हत्या को जायज ठहराते हैं, जो कि इस्लाम की असली तालीम के खिलाफ है.

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

ओवैसी ने कहा, "इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है और क़ुरान साफ तौर पर कहता है कि किसी एक बेगुनाह शख्स की हत्या पूरी इंसानियत की हत्या के बराबर है. आतंकवादी संगठन क़ुरान की आयतों को संदर्भ से हटाकर पेश करते हैं, जिससे लोगों को गुमराह किया जाता है. हमें इसे रोकना होगा."

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब 9 और 10 मई को पाकिस्तान के पास जो कुछ था उसने उसके जरिए भारत पर हमला किया. लेकिन, इस हमले में भारत के अहम हिस्से को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि, पुंछ के इलाके में आम नागरिकों को काफी नुकसान हुआ.

आपको बता दें, 26/11 अटैक जब मुंबई में हुआ तो भारत ने अजमल कसाब को पकड़ा और उसके खिलाफ केस चला और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार ही उसको सजा हुई. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद के सबूत पेश किए. यहां तक की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग पेश कीं. लेकिन पाकिस्तान ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. खास बात तो यह थी कि उस वक्त पाक के फॉरेन मिनिस्टर भारत में थे.

गुलाम नबी आज़ाद ने कही ये बात

कार्यक्रम में पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने इंटरनेशनल मंचों पर भारत को समर्थन देने की अपील की है. उन्होंने कहा, "हमें हर इंटरनेशनल मंच, यहां तक कि इस्लामी देशों के संगठन (OIC) से भी समर्थन चाहिए. हम किसी देश का विनाश नहीं चाहते, लेकिन पाकिस्तान को अपने यहां के आतंकी ढांचे को खत्म करना चाहिए और आतंकियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए."

बीजेपी सांसद ने कही ये बात

बीजेपी सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने कहा कि पाकिस्तान बंटवारे के बाद से ही भारत के खिलाफ आतंकवादी एक्टिविटीज को बढ़ावा देता आ रहा है. उन्होंने बहरीन से अपील की कि वह पाकिस्तान को जिम्मेदारी लेने के लिए कहे. कोन्याक ने कहा, "भारत सरकार का रुख अब बिल्कुल साफ है. अगर भारत पर दोबारा हमला हुआ, तो जवाब भी उतना ही सख्त होगा."

बहरीन समेत चार देशों के दौरे पर है डेलिगेशन

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में गए इस डेलिगेशन में सात अलग-अलग पार्टियों के सांसद शामिल हैं:

- निशिकांत दुबे (भाजपा)
- एस फांगनोन कोन्याक (भाजपा)
- रेखा शर्मा (भाजपा)
- असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM)
- सतनाम सिंह संधू (नामांकित सांसद)
- गुलाम नबी आज़ाद
- भारत के वरिष्ठ राजनयिक हर्ष श्रृंगला

यह प्रतिनिधिमंडल 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया और आतंकवाद के खिलाफ उसकी 'शून्य सहिष्णुता' नीति के बारे में दुनिया को अवगत कराने के लिए सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जैसे देशों की यात्रा कर रहा है.

Read More
{}{}